News Room Post

Paytm Payments Bank: RBI ने कसा पेटीएम पर शिकंजा, लिया ये बड़ा फैसला

PAYTM

नई दिल्ली। अभी जिस खबर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उससे वाकिफ होने के बाद आप यह कहने से गुरेज नहीं करेंगे कि आजकल पेटीएम के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। अब आप पूछेंगे कि वो कैसे। तो वो ऐसे कि अभी आरबीआई यानी की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम के संदर्भ में बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, आरबीआई ने पेमेंट्स बैंक पर पेटीएम पर नए बैंकों को जोड़ने पर रोक लगा दी है। वहीं, इस संदर्भ में केंद्रीय बैंक ने आईटी ऑडिट कराने का भी आदेश दिया है। अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर आईटी ऑडिट कराने का क्या मतलब होता है।

तो आईटी ऑडिट के तहत ये पता लगाया जाता है कि सॉफ्टवेयर में कितने ग्राहकों का बोझ उठा पाने में सक्षम है। इसमें क्या विसगंतियां आ रही हैं। क्यों आ रही हैं। इन सभी का पता आईटी जांच के तहत किया जाएगा। तभी इन विसंगतियों की वजह परिलक्षित हो पाएंगी।

उधर, केंद्रीय रिजर्व बैंक ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पेटीएम को अपने ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने से पहले केंद्रीय बैंक से जानकारी लेनी होगी। इसके बाद ऑडिट की गई रिपोर्ट की समीक्षा केंद्रीय बैंक द्वारा की जाएगी। समीक्षा के उपरांत ही नए ग्राहकों को जोड़ने का फैसला किया जाएगा। इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।

पेटीएम के शेयर में आई गिरावट

वहीं, अगर आप पेटीएम की विगत गतिविधियों से परिचित हैं, तब आपको ये पता ही होगा कि पिछले कुछ दिनों से इसके शेयर में गिरावट आ रही है। बता दें कि आज पेटीएम में सिर्फ एक रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद पेटीएम के शेयर 774.80 रुपए पर आ गए हैं। इस साल पेटीएम के शेयरों में 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। बहरहाल, अब पेटीएम को लेकर लिया गया उक्त फैसला ग्राहकों पर क्या कुछ असर पड़ता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version