News Room Post

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्रिटिश पेट्रोलियम के साथ मिलकर लॉन्च किया Jio-BP वेंचर, मिलेंगी 60 हजार नौकरियां

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को कर्जमुक्त करने के बाद अब अपने कारोबार को और तेजी से आगे बढ़ाने की योजना को आगे बढ़ा रही है। जिसके तहत ब्रिटिश पेट्रोलियम के साथ मिलकर भारतीय बाजार में ईंधन और विमान ईंधन की खुदरा बिक्री के लिए रिलायंस बीपी-मोबिलिटी लिमिटेड संयुक्त उद्यम गठित किया है। जिससे अगले पांच सालों में 60 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारत पेट्रोलियम का जॉइंट वेंचर

इस पर मुकेश अंबानी ने कहा, ”खुदरा और विमानन ईंधन में देशभर में मौजूदगी के लिए रिलायंस-बीपी के साथ अपनी सुदृढ़ीकरण और मूल्यवान साझेदारी का विस्तार कर रही है। आरबीएमएल का लक्ष्य गतिशीलता और कम कार्बन वाले समाधान में अग्रणी कंपनी बनने का है। डिजिटल और प्रौद्योगिकी के साथ भारतीय उपभोक्ताओं के लिए स्वच्छ व किफायती विकल्प प्रदान करना हमारा मूलमंत्र है।”

 

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

रिलायंस के अभी 1400 खुदरा बिक्री केंद्र है। संयुक्त उद्यम के तहत अगले पांच साल में ईंधन खुदरा नेटवर्क को बढ़ाकर साढ़े पांच हजार करने की योजना है। इनके खुल जाने पर 60 हजार नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मौजूदा में यह 20 हजार हैं, जो बढ़कर 80 हजार तक हो जाएंगे। रीब्राडिंग के तहत यह स्टेशन जियो-बीपी ब्रांड के तहत स्थापित किये जायेंगे। विमान ईंधन के लिए संयुक्त उद्यम का लक्ष्य अगले कुछ सालमें अपनी पहुंच 30 से 45 हवाई अड्डों तक करना है। गत अगस्त में ही दोनों कंपनियों ने संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की थी। अब इसे मूर्त रूप दिया गया है।

कारों की संख्या में लगभग छह गुना वृद्धि का अनुमान

आरबीएमएल ने अन्य आवश्यक विनियामक और वैधानिक मंजूरी के साथ परिवहन ईंधन का विपणन अधिकार हासिल किया है।उद्यम अपने मौजूदा खुदरा केंद्रों से तुरंत ईंधन और कैस्ट्रोल लुब्रिकेंट्स की बिक्री शुरू कर देगा और बाद में कुछ समय बाद यह जियो बीपी के नाम से काम करेगा। बयान के अनुसार अगले 20 सालमें दुनिया में देश सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाला ईंधन बाजार हो सकता है। देश में यात्री कारों की संख्या में लगभग छह गुना वृद्धि होने का अनुमान है।

Exit mobile version