News Room Post

Shark Tank India 2: रुबान ने अपने ज्वैलरी की चमक से शार्क टैंक पर लाई चमक, चीनू की स्ट्रगल स्टोरी जान आप भी हो जाएंगे इम्प्रैस

नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया 2 अब अपने फिनाले के आखिरी हफ्ते में पहुंच चुका है। यहां देश के कोने-कोने से कई बड़े-बड़े आन्त्रप्रेन्योर आए और उन्होंने अपने-अपने बिजनेस आइडिया बताए। वहीं दो आन्त्रप्रेन्योर आए जो कि अपने रुबान एक्सेसरीज का बिजनेस आइडिया लेकर आए। रुबान इंडिया का फास्टेस्ट ज्वैलरी ब्रांड है। इनके फाउंडर्स का नाम चीनू काला और अमित काला है, जो कि बैंगलोर से आए है। इन्होंने बताया कि रुबान की शुरुआत इन्होंने 2014 में की थी। तब इन्होंने इस बिजनेस में 3 लाख इंवेस्ट की थी और अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को सर्व कर चुके है। फाउंडर्स ने बताया कि उनका विजन है कि वह रुबान को इंडिया का सबसे फास्टेस्ट ज्वैलरी ब्रांड बनाए।

ASK 1.5 करोड़ के लिए 0.5 प्रतिशत इक्विटी

इन्होंने आगे बताया कि इनकी ASK 1.5 करोड़ के लिए 0.5 प्रतिशत इक्विटी, जिसको सुनते ही सारे शार्क शॉक्ड हो जाते है। वहीं शार्क अमन ने बताया कि वह इनसे पहले एक इवेंट में मिले है जिसमें शार्क वीनीता भी थी तब वीनीता ने कहा कि मैं आपकी स्टोरी से काफी प्रभावित थी कि आपने कितना स्ट्रगल करके लाइफ में यह मुकाम हासिल किया है। वहीं उन्होंने बताया कि कैसे 15 साल की उम्र में वह अपना घर छोड़कर बाहर आई और उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कैसे उन्होंने पहले डोर टू डोर सेल से शुरुआत की फिर उन्होंने काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें पुबान शुरु करना चाहिए। आगे चीनू ने बताया कि साल 2004 में इन्होंने अमित से शादी की।

शार्क नमिता, वीनीता और अमन

वहीं आगे फाउंडर्स ने सभी शार्क को अपनी ज्वैलरी दिखाई जो कि सबको काफी पसंद भी आई। इन्होंने आगे बताया कि इनके प्रोडक्ट्स myntra पर भी उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि वह myntra के बेस्ट परफॉर्मर है। इनकी लाइफटाइम सेल 200 करोड़ की है। वहीं शार्क नमिता, वीनीता और अमन ने साथ में मिल कर फंडिंग के लिए ऑफर दिया उन्होंने कहा कि 1 करोड़ के लिए 1 प्रतिशत इक्विटी। जिसको फाउंडर्स ने मान लिया।

Exit mobile version