News Room Post

Rule Change From Today: सितंबर की पहली तारीख से होने जा रहे ये बदलाव, 2 हजार के नोट से लेकर क्रेडिट कार्ड के नए नियम डाल सकते हैं जेब पर असर

नई दिल्ली। अगस्त का महीना खत्म हो चुका है और आज से  सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी हैं। आज सितंबर की पहली तारीख से काफी कुछ बदलने वाला है, जो सीधा आपकी जेब को ढीला कर सकता है। महीने के शुरुआत में अपने बजट को बनाए रखने के लिए आपको होने वाले बदलावों के बारे में जानना जरूरी है। इसके अलावा कुछ जरूरी काम भी है, जो आपको इसी महीने निपटाने होंगे। तो चलिए जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं और आपकी जेब पर उसका क्या असर पड़ने वाला है।


 

LPG की कीमतों में बदलाव

महीने की शुरुआत के साथ ही पेट्रोलियम कंपनियां LPG की कीमतों में बदलाव करती है,और ये बदलाव हर महीने के साथ-साथ इस महीने भी होगा। इस बार सरकार ने LPG Cylinder Price में 200 रुपये की कमी की है, जिससे सिलेंडर आम लोगों को सस्ता मिलेगा।

क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

इस महीने  क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव होगा। अगर आप एक्सिस बैंक का मैग्नस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बाकी महीनों की तरह स्पेशल डिस्काउंट्स का फायदा नहीं मिलेगा। इसके अलावा ग्राहको को सालाना फीस भी भरनी पड़ेगी।

2,000 रुपये के नोट बदलने की आखिरी तारीख– 2 हजार का नोट बंद हो चुका है और अगर आपके पास 2 हजार के नोट हैं तो सितंबर आखिरी महीना है, जिसमें आप नोट बदलवा सकते हैं।  30 सितंबर 2023 तक ही आप नोटों की बदली करा सकते हैं। गौर करने वाली बात ये भी है कि इस महीने 16 दिन बैंक बंद करने वाले हैं तो समय रहते ही अपने सारे काम निपटा लें।

आईपीओ पर T+3 नियम लागू

सेबी ने आईपीओ के लिए नए नियम लागू किए हैं। आईपीओ बंद होने के बाद अब स्टॉक्स की लिस्टिंग होने की समयसीमा कम कर दी गई है। अब ये 6 महीने की कर दी है।

कर्मचारियों को मिलेगी ज्यादा टेक होम सैलरी

आयकर विभाग ने रेंट-फ्री अकोमोडेशन के नियमों में भी बदलाव किया है। इस महीने से कर्मचारियों के टेक होम यानी इन हैंड सैलरी को बढ़ाकर दिया जाएगा क्योंकि कंपनी ने घर को लेकर किए जाने वाली भुगतान दर को कम कर दिया है।  मान लीजिए अगर आप ऑफिस के तरफ से दिए घर में रहते हैं, और आपकी सैलरी से 10 रुपये कटता है। अब दर कम होने से सैलरी से 8 रुपये कटेंगे और इन हैंड सैलरी ज्यादा मिलेंगी।

 

Exit mobile version