नई दिल्ली। महंगाई के इस जमाने में पैसा कमाने के लिए आम आदमी क्या कुछ नहीं करता है। लाइफ आराम से कटे इसके लिए वो दर-दर की ठोकरे भी खाता है। जिदंगी की रेस में आगे निकलने के लिए उसे कई मुकाबले भी करने पड़ते है। लेकिन पैसा कमाना कोई बच्चों का खेल नहीं है। मगर भी कोई मुश्किल खेल भी नहीं है। इंसान अगर लगातार कड़ी मेहनत करता है तो एक न एक दिन कामयाबी को हासिल कर लेता है। नौकरी, व्यवसाय के अलावा ऐसी कई तरकीब है जिसके जरिए लोग खूब पैसा कमा रहे है। इस खेल का नाम है सट्टा मटका। सट्टा के जरिए आज कई लोगों की किस्मत पूरी तरह से बदल चुकी है। इस खेल में दांव लगाकर लाखों और करोड़ों रुपये अर्जित कर रहा है। हालांकि इस सट्टा में दांव गलत लगने पर आपकी पूरी जिदंगी तबाह हो सकती है। इसलिए कुछ लोग इसमें पैसा लगाने भी भागते है।
लॅाटरी और सट्टा एक ऐसे क्षेत्र हैं जहां पलक झपकते ही इंसान अमीर की सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकता है। इस खेल में हाथ आजमाना बेहद ही आसान है। बस इसमें आपको लक और थोड़ा दिमाग लगाने की जरूरत है। डिजिटल के जमाने में इस खेल में हाथ आजमाने वालों लोगों दूर दराज से पैसा लगा रहे है और मालामाल भी हो रहे है। चूंकि भारत में इस तरह का कोई भी सट्टा खेल पूरी तरह से बैन है। लेकिन बावजूद इसके लोग धड़ल्ले से इसमें पैसे लगा रहे है। सट्टा किंग की बात करें तो इसमें हर किसी को अपना भाग्यशाली अंक चुनना होता है। सट्टा के नतीजे हर दिन जारी किए जाते हैं। अलग-अलग सट्टा वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते है।
अगर नतीजों में आपका जादुई नंबर आ जाता है। फिर आपकी जिदंगी पूरी तरह पलट जाएंगी। आप एक ही दिन में करोड़ों के मालिक हो जाएंगे। किंतु आपका अंक नतीजों में नहीं आता है इसका मतलब आपका सट्टा में निवेश किया गया पैसा डूब जाएगा। इसलिए जोखिम को देखते हुए पैसा सोच समझकर लगाना चाहिए। अब आपके जेहन में शुक्रवार के नतीजे जानने की इच्छा जाग रही होगी। आइए जानते है गली, दिसावर, हिंदुस्तान, मुंबई बाजार, गोवा नाइट समेत लॉटरी खेल के 16 जून 2023 को रहे विनिंग अंक… देखिए अबतक के आए नतीजे..
डिस्क्लेमर- आपको बता दे कि सट्टा या जुआ जैसे खेल भारत में पूरी तरह से रिस्ट्रिक्टेड हैं। इसके बावजूद देश के अलग-अलग राज्यों में इसको खेला जा रहा है। न्यूजरूम पोस्ट ऐसे किसी भी सट्टा खेल को प्रमोट नहीं करता है और न ही किसी की इसमें हाथ आजमाने की सलाह देता है। सट्टा या लॉटरी निवेश आप अपने जोखिम पर ही करें।