नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के इस दौर में बिना पैसे के कुछ भी संभव नहीं है। घर, गाड़ी और आलीशान जिदंगी जीने के लिए ढेर सारे पैसों की जरूरत होती है। अगर आपके पास पैसा है तो दुनिया भी आपको पूछेगी। लेकिन पैसे के अभाव में आपको वो शोहरत और मुकाम नहीं मिल पाता है और आपको कोई तरजीह नहीं देता है। ऐसे में इंसान जल्दी-जल्दी पैसे कमाने के लिए दूसरा जरिया भी ढूढ़ने लगता है। पैसे कमाने के लिए इंसान आजकल सट्टा मटका और डीपीबॉस जैसे लॉटरी खेलों में अपनी किस्मत को आजमा रहे है। नौकरी, बिजनेस के साथ-साथ लोग इसके जरिए लाखों-करोड़ों रुपये कमा सकते है। बता दें कि ये खेल पूरी तरह से किस्मत के भरोसे पर टिका हुआ है। ये खेल में नंबरिंग पर आधारित है। जिसमें हर किसी को अपनी किस्मत को पलटने के लिए एक भाग्यशाली अंक पर दांव लगाना होता है।
भारत में सट्टा या लॉटरी गेम अवैध है। हालांकि पंजाब, सिक्कम, मेघालय समेत कुछ राज्यों में इस खेल को वैध माना गया है। लेकिन लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ता है कि लॉटरी खेल वैध हो या फिर अवैध हो। सट्टा कम समय में लोगों के अमीर बनने का खेल बन चुका है। सट्टा में हाथ आजमाने के लिए लोगों को अपना जादुई नंबर चुनना होता है। इसके परिणाम हर दिन अलग-अलग सट्टा बेवासाइट में जारी किए जाते है। यदि लकी ड्रा में अपका चुना हुआ अंक आता है फिर तो आपकी चमकने में देर नहीं लगेगी। आप पलक झपकते ही अमीर बन जाएंगे। लेकिन भाग्य ने धोखा दिया और आपका लकी अंक रिजल्ट में नहीं आया। तो आपके पूरे के पूरे पैसे डूबे जाएंगे। इस तरह के खेल में रिस्क बहुत है इसलिए सोच विचार के साथ ही इसमें निवेश करें।
आइए शुक्रवार 23 जून 2023 के सट्टा मटका के नतीजे के सामने आ चुके है। जानते है कि अलग-अलग सट्टा लॉटरी में पैसे लगाने वाले किसका भाग्य खुला है कौन बना मालामाल और कौन हुआ कंगाल.. एक नजर डालते नतीजों पर..
डिस्क्लेमर- भारत में सट्टा पूरी तरह से बैन है। इस तरह का खेल खेलना कानूनी जुर्म भी है। ऐसे में न्यूजरूम पोस्ट ऐसे किसी भी खेलों का प्रमोट नहीं करता है और ना ही किसी को भी निवेश करने की सलाह देता है। हमारा मकसद सिर्फ आपको खेल से जुड़ी जानकारी देना है।