नई दिल्ली। महंगाई के इस दौरे में इंसान पैसे के जुगाड़ में इधर से उधर लगा रहता है। बिना पैसों के आम शख्स कुछ भी नहीं खरीद सकता है। पैसों कमाने की चाह में इंसान अपने फैमिली से दूर होता जा रहा है। वैसे आजकल पैसे वालों की हर जगह रुर्तबा होता है। पैसे होंगे पूरी दुनिया में इज्जत और शोहरत मिलेगी। इसीलिए इंसान दिन रात पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहा है। हालांकि कड़ी परिश्रम करने के बावजूद भी कुछ लोग इसमें पूरी तरह से सफल नहीं हो पाते है। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो कि बिना परिश्रम के बाद भी घर बैठे लाखों रुपये कमा रहे है। इसके पीछे का राज से है किस्मत का खेल कहे जाने वाला सट्टा मटका। इस खेल में कोई भी शख्स संंभावित अंक चुनकर अपनी किस्मत को पलट सकता है। कुछ ही मिनटों में उस पर पैसों की झमाझम बारिश हो सकती है।
इस तरह के लॉटरी गेम में इंसान को दिमाग की नहीं, बल्कि लक की जरूरत होती है। क्योंकि इसमें आपका चुना हुआ एक जादुई अंक करोड़ों रुपये दिला सकता है। हालांकि सट्टा में रिस्क बहुत ज्यादा है इसलिए आम आदमी अपना सबकुछ गंवा सकता है। सट्टा से संबंधित कई वेबसाइट्स है जिन पर कई लोगों लॉटरी गेम को अंजाम देते है। सट्टा मटका को खेलने के 2 तरीके है एक ऑनलाइन जो कि आप घर बैठे कही से भी खेल सकते है। दूसरा ऑफलाइन। इसके लिए व्यक्ति को आस-पास के सेंटर में जाकर दांव लगा सकते है। सट्टा के नतीजे सुबह और शाम को घोषित किए जाते है।
सट्टा जैसे लॉटरी गेम में निवेश करने के लिए सभी को अपना भाग्यशाली अंक चुनना होता है। अगर किस्मत ने आपका साथ दिया और लकी ड्रॉ में आपका नंबर आता है फिर समझिए आप सीधा करोड़पति बन जाएगे। लेकिन नतीजों में आपका नंबर नहीं आता है इसका मतलब आपकी पूरी राशि डूब जाएगी। इसलिए सट्टा मटका में इन्वेस्ट करने से पहले सोच विचार जरूर करें।
आइए, सट्टा मटका के अबतक के घोषित हुए रिजल्ट के बारे में बताते है। जानते है गुरुवार 29 जून को सट्टा में हाथ आजमाने वाले किन लोगों की झोली में आया पैसा और किस के हाथ निराशी लगी है।
डिस्क्लेमर- सट्टा गेम एक प्रकार से जुए की श्रेणी में आता है । भारत में इस तरह के गेम पूरी तरह से बैन है। ऐसे में न्यूजरूम पोस्ट सट्टा जैसे खेल का बढ़ावा नहीं देता है । हमारा मकसद इस खेल से जुड़ी जानकारी बस आप तक पहुंचना है।