नई दिल्ली। सब अपनी लाइफ में ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं। हर व्यक्ति ने बहुत से सपने देखे होते है। लेकिन किस्मत वाला ही अपने सपनों को पूरा कर सकता है। मगर आपका सपना खूब सारा पैसा कमाना है और खुद को फाइनेंशियल स्ट्रांग बनाना है। इसलिए आजकल व्यक्ति शर्ट कट तरीके से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ़ रहे है। इन्हीं में से एक है किस्मत का खेल कहे जाने वाला सट्टा किंग। सट्टा किंग को सट्टा मटका के नाम से भी लोग जानते है। इसमें लोग जमकर हाथ आजमा रहे हैं। इतना ही नहीं लॉटरी गेम के जरिए लोग लाखों, करोड़ों रुपये कमा रहे है। पलभर में वो अपने हर ख़्वाह को हकीकत में भी तब्दील कर रहे है। इसी वजह से लोग नौकरी के साथ-साथ सट्टा में निवेश करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। क्योंकि कम इस खेल के जरिए आप लाखों रुपये कमा सकते है।
देश में अवैध होने के बाद भी सट्टा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन चुका है। ये खेल पूरी तरह से आपकी किस्मत के भरोसा पर टिका हुआ है। इस तरह के लॉटरी खेल में एक भाग्यशाली अंक आपकी किस्मत को पूरी तरह से पलट सकता है। सट्टा किंग को खेलना बेहद ही सरल है। इसमें आपको 00 से लेकर 99 तक कोई भी अंक का चयन करना होता है। इन्हीं नंबर की बदौलत आपकी किस्मत की बाजी निर्भर होती है। अगर आपका चुना हुआ नंबर विनिंग नबर्स में आता है। फिर समझिए की आप पर धनवर्षा हो गई है और आप मालामाल हो गए है। मगर आपका अंक नतीजों में नहीं आता है तो इसका मतलब है कि इसमें लगाया हुआ पूरा पैसे डूब जाएगा। सट्टा गेम के नतीजे सभी लोग अलग-अलग वेबसाइट पर देख सकते है। इसके रिजल्ट सुबह और शाम को घोषित किए जाते है।
09 जून 2023 के सट्टा किंग के नतीजे जारी हो चुके है। आज गोल्डन मुंबई, दिसावर, ओल्ड दिल्ली, राजधानी सवेरा, ताज, मेरठ सिटी समेत कई लॉटरी गेम में निवेश करने वाले कौन शख्स हुआ मालामाल और किसके डूबे गए पैसे.. एक नजर डालते है शुक्रवार के सट्टा किंग के अब तक के नतीजों पर..
डिस्क्लेमर- न्यूजरूम पोस्ट इस तरह के भाग्य पर निर्भर खेलों को प्रमोट नहीं करता है साथ ही साथ न ही खेलने के लिए उकसाता है। हमारा मकसद सिर्फ आपको इस खेल के बारे जानकारी देना है। हमारी सलाह की इस प्रकार के किसी भी वित्तीय जोखिम वाले खेलों में निवेश करने से पहले सावधानी जरूर पड़े।