नई दिल्ली। सट्टा या लॉटरी आज लोगों के बीच काफी फेमस हो चुका है। इन खेलों के जरिए हर दिन आम इंसान ढेर सारा पैसा कमाने का मौका अवसर खोजता है। इतना ही नहीं भाग्य के इस खेल में रोजाना सैकड़ों लोग मालामाल होने के लिए निवेश करते है। लेकिन हर कोई सट्टा मटका में लाखों-करोड़ों रुपये नहीं जीतता है। इसमें पैसा लगाना काफी रिस्क होता है, क्योंकि सट्टा में जोखिम हमेशा बना रहता है। फिर भी इंसान ये सोचकर अपना दांव लगता है किसी ना किसी दिन उस पर नोटों की बारिश होगी। यही वजह है कि नौकरी के साथ-साथ सट्टा के जरिए थोड़ा पैसा कमाने की सोचता है।
देशभर में सट्टा या लॉटरी को अलग-अलग से नामों से जाना जाता है। सट्टा जैसे को गेम को भारत सरकार ने गैर कानूनी माना है। इन खेलों के चलते कई लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ी है। लेकिन इसे खेल के आदि हो चुके खिलाड़ी एक मैजिक अंक पर दांव आजमा कर खूब कमाई कर रहे है। कई लोगों ने सट्टा किंग के बदौलत अपने सपनों को भी हकीकत में तब्दील किया है। हालांकि सट्टा किंग आज से ही फेमस नहीं, बल्कि प्राचीन काल से इसको खेला जा रहा है पहले राजा-महाराजा शौक के तौर पर इसको खेलते थे अब लोगों ने इसको पैसों कमाने का जरिया बना लिया है।
बता दें कि डिजिटल के जमाने में सट्टा या लॉटरी खेलों को ऑनलाइन खेला जाता है। माइंड और लक बाय चांस में इंसान को शून्य से लेकर 99 के बीच में कोई जादुई नंबर चुनना होता है। इस एक नंबर में हर किसी के धनवान होने का राज छुपा होता है। अगर गली, दिसावर, चार मीनार समेत लॉटरी खेलों में इंसान का लकी ड्रॉ में नंबर आ जाता है तो उसके वारे न्यारे हो जाते है पलभर में वो शख्स अमीर बन जाता है। 09 दिसंबर 2023 के सट्टा किंग के विनिंग अंक लीक हो गए है, जानते है कि आज किसके पर सट्टा किंग का ताज सजा है..
डिस्केलमर- सट्टा किंग या लॉटरी खेलों में निवेश करना काफी ज्यादा जोखिम है लिहाजा इस तरह के खेलों में सोच समझकर ही निवेश करें। न्यूजरूम पोस्ट सट्टा जैसे किसी भी खेलों को बढ़ावा और समर्थन नहीं करता है।