News Room Post

SBI: एसबीआई यूजर्स बिना बैंक के चक्कर लगाए भी कर सकते है ऑनलाइन पेमेंट; ऐसे वॉट्सएप से होगा आपका काम

नई दिल्ली। एक समय था छोटे से काम के लिए भी हमें बैंक के लिए दौड़ना पड़ता था। फिर चाहे वो अकाउंट बैलेंस चेक करवाना हो या  स्टेटमेंट निकलवाना हो। लेकिन ऑनलाइन सुविधा ने हमारी इस परेशानी को खत्म कर दिया है। अब एसबीआई यूजर्स के लिए एक सुनहरा अवसर लाया है। अब आपको छोटे-मोटे काम के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वॉट्सएप बैंकिंग सर्विस शुरू कर दी है। वॉट्सएप पर उपलब्ध ऐसी बैंकिंग सेवाएं यूजर्स के लिए जीवन आसान बना देंगी, मुख्यतः क्योंकि उन्हें अपने खाते की शेष राशि की जांच के लिए एक नया ऐप डाउनलोड करने या एटीएम जाने की जरुरत नहीं होगी। वॉट्सएप से ही आपका सारा काम हो जाएगा।

SBI Bank अकाउंट स्टेटमेंट पता कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई वॉट्सएप बैंकिंग सेवाओं के लिए अपना अकाउंट रजिस्टर कर लिजिए
स्टेप 2: इसमें रजिस्टर करने के लिए, आपको बैंक में अपने रजिस्टर्ड नंबर से एक मैसेज भेजना होगा और वह मैसेज इस नंबर पर 917208933148 पर “SMS WAREG A/c No” भेजना होगा।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, +919022690226 नंबर पर ‘Hi’ लिख कर भेजें।
स्टेप 4: इसके तुरंत बाद आपको “प्रिय ग्राहक, SBI वॉट्सएप बैंकिंग सेवाओं में आपका स्वागत है” बताते हुए एक मैसेज आएगा।

इसके बाद इन तीन ऑप्शन में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन आएगा।

1. मिनी स्टेटमेंट
2. अकाउंट बैलेंस
3. वॉट्सएप बैंकिंग से डी-रजिस्टर

इसे आरंभ करने के लिए आप अपनी क्वेरी भी लिख सकते हैं।

स्टेप 5: अपनी जरुरत के मुताबिक ऑप्शन चुनें। अपने खाते की शेष राशि की जांच करने के लिए “1” टच करके टाइप करें, जबकि मिनी स्टेटमेंट टाइप “2” हासिल करें। आपका अकाउंट बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट अब वॉट्सएप पर दिखाई देगा। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एसबीआई कार्ड व्हाट्सएप कनेक्ट के नाम से वॉट्सएप-आधारित सुविधाएं भी प्रदान करता है। यह सेवा एसबीआई क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को अपने अकाउंट समरी,बकाया राशि, रिवॉर्ड पॉइंट, कार्ड से भुगतान करने आदि की जांच करने की अनुमति प्रदान करती है।

Exit mobile version