News Room Post

सेंसेक्स 200 अंक टूटा, 10780 पर निफ्टी

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद था जिससे सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 200 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी 10800 से नीचे लुढ़ककर 10780 पर बना हुआ था।

सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 86.26 अंकों यानी 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 36,651.43 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 33.55 अंकों यानी 0.31 फीसदी फिसलकर 10,779.90 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज ; बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 182.56 अंकों की गिरावट के साथ 36,555.13 पर खुला और 36,526.22 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ; एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 55.65 अंक फिसलकर 10,764.10 पर खुला और 10757.80 तक टूटा। एशिया के अन्य बाजारों से भी कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक करोबार के दौरान कारोबारी रुझान मंद रहा।

Exit mobile version