News Room Post

महावीर जयंती के अवकाश पर शेयर बाजार बंद

नई दिल्ली। महावीर जयंती का अवकाश होने के कारण भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार बंद है। घरेलू शेयर बाजार में अगले दिन मंगलवार से पूर्ववत कारोबार चलेगा। कोरोना के कहर के चलते बीते सप्ताह विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा।

हालांकि इस सप्ताह के आरंभ में सोमवार को विदेशी बाजारों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। विदेशी बाजार में सुधार का असर अगले दिन भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें कि 6 अप्रैल 2020 को भगवान महावीर जयंती की मनाई जा रही है। भगवान महावीर ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया। जैन धर्म का समुदाय इस पर्व को बड़ी ही धूम-धाम से एक उत्सव की तरह मनाते हैं। स्वामी महावीर को जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर माना जाता है। इसको लेकर पीएम मोदी ने भी एक ट्वीट के जरिए देशवासियों इसकी शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, सभी देशवासियों को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। सत्य, अहिंसा, त्याग और तपस्या पर आधारित उनका जीवन हर किसी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

Exit mobile version