News Room Post

Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर के खिलाफ उनके बेटे ने किया इंस्टा पर भद्दा पोस्ट?, जानिए पूरी सच्चाई

Shark Tank India: इस पोस्ट के बारे में जानकारी मिलने के बाद नामिता ने खुद सोशल मीडिया पर मोर्चा संभालते हुए पहले तो अपने प्रशंसकों से माफी मांगी। इसके बाद पूरी वस्तुस्थिति के बारे में अपने प्रशंसकों को विस्तार से बताया। उन्होंने लिखा कि यह पोस्ट मेरी तरफ से नहीं लिखा गया था।

नई दिल्ली। कहते हैं कि जुबां से निकले अल्फाज और म्यान से निकली तलवार कभी वापस नहीं जाती है। ऐसा ही कुछ शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर के साथ हो गया। दरअसल, उनकी हाउस हेल्प ने उनके इंस्टाग्राम पर छेड़खानी कर दी और कुछ ऐसा भद्दा लिख दिया, जिसके बाद नमिता थापर को सामने आकर इस कृत्य के लिए माफी मांगनी पड़ गई। चलिए पहले यह जान लेते हैं कि नामिता के इंस्टा अकाउंट पर क्या लिख गया था।

इंस्टा पोस्ट में क्या था लिखा

दरअसल, नमिता के इंस्टा बायो में लिखा हुआ था कि ‘शिटी मदर, शिटियर वाइफ’। इतना ही नहीं, यह तो महज शुरुआत थी। आगे नामिता के बारे में जो लिखा गया था, उसे देखने के बाद खुद नामिता के भी होश फाख्ता हो गए। उनके इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट भी साझा की गई थी। जिसमें पोस्ट लिखने वाले शख्स ने खुद को नमिता का बेटा बताया था। पोस्ट में आगे लिखा हुआ था कि, ‘मैं दुनिया को यह बताना चाहता हूं कि आप जिसे टीवी पर देखते हैं वो बिल्कुल वैसी नहीं हैं जैसी दिखती है। जितनी जल्दी हो सके उसे अनफॉलो कर दें। आने वाले दिनों में इसके पीछे के कारणों पर प्रकाश डालूंगा’।

नमिता थापर ने मांगी माफी

इस पोस्ट के बारे में जानकारी मिलने के बाद नमिता ने खुद सोशल मीडिया पर मोर्चा संभालते हुए पहले तो अपने प्रशंसकों से माफी मांगी। इसके बाद पूरी वस्तुस्थिति के बारे में अपने प्रशंसकों को विस्तार से बताया। उन्होंने लिखा कि यह पोस्ट मेरी तरफ से नहीं लिखा गया था। यह मेरे हाउस हेल्प ने लिखा था। जिसे कि मैं अब हटा चुकी हूं।

इसके साथ ही मैं इस बात को लेकर जानकर हैरान हूं कि आखिर कोई पढ़ा लिखा शख्स आखिर कैसे ऐसी हरकत कर सकता है। नमिता ने आगे वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए लिखा था कि उसने मेरा फोन लेकर यह सबकुछ लिख दिया था। मुझे इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। मैं इसके लिए आप सभी लोगों से माफी मांगती हूं।

लोगों ने उठाए सवाल

इसके साथ ही लोगों सोशल मीटिया यूजर्स ने नमिता के इस कृत्य पर सवाल उठाए। कहा कि जब आपने यह सब नहीं लिखा है तो आपको माफी मांगने की जरूरत नहीं है। बहरहाल, इन शब्दों से यह तो साफ जाहिर हो चुका है कि प्रशंसक नमिता के साथ खड़े हैं।

आखिर कौन हैं नमिता थापर

आपको बता दें कि नामिता थापर कोई और नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की सुंदर बानगी हैं। वो मशहूर उद्ममी हैं और वर्मतान में शार्क टैंक शोज की जज भी हैं। सार्वजनिक मंचों पर वो कई मौकों पर उत्प्रेरक की भूमिका में भी नजर आ चुकी हैं। उनके द्वारा किए गए पोस्ट हमेशा ही सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहते हैं। बहरहाल, इस पूरे प्रकरण पर आपका बतौर पाठक क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Exit mobile version