News Room Post

SIAM ने जारी की सितंबर महीने में बिके वाहनों की सेल्स रिपोर्ट, बढ़ी इतने प्रतिशत बिक्री

नई दिल्ली। सितंबर महीने में बिके वाहनों की सेल्स रिपोर्ट को लेकर Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) ने आंकड़ें जारी किए हैं। इन आंकड़ों में बताया गया है कि सितंबर में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 26.45 प्रतिशत बढ़कर 2 लाख 72 हजार 027 यूनिट्स हो गई। जबकि पिछले साल इसी महीने में 2 लाख 15 हजार 124 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी। SIAM की तरफ से जारी की गई नई रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 11.64 प्रतिशत बढ़कर 18,49,546 यूनिट्स हो गई है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 16,56,658 यूनिट्स तक ही पहुंच पाया था। बता दें कि मोटरसाइकिल की बिक्री को लेकर रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2019 में 10,43,621 इकाइयों की तुलना में मोटरसाइकिल की बिक्री 17.3 प्रतिशत बढ़कर 12,24,117 यूनिट्स हो गई है। स्कूटर्स की बिक्री भी 5,56,205 बढ़ गई है जो पिछले साल 5,55,754 यूनिट्स थी।

वहीं जुलाई-सितंबर 2020 की तिमाही में, यात्री वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोत्तरी देखी गई। बता दें कि ये बढ़ोत्तरी जुलाई-सितंबर 2020 की तिमाही में 17.02 प्रतिशत बढ़कर 7,26,232 इकाई है जो पिछले साल 6,20,620 यूनिट्स थी। सितंबर तिमाही के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री इस वित्त वर्ष में 46,90,565 इकाई रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 46,82,571 इकाई थी।

हालांकि SIAM की रिपोर्ट में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गी है। SIAM ने कहा है कि जुलाई-सितंबर 2019 में 1,67,173 इकाइयों की तुलना में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में इस साल 1,33,524 यूनिट्स रही है जिसमें 20.13 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वहीं दूसरी तिमाही के दौरान वाहनों की बिक्री मामूली गिरावट के साथ 55,96,223 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 56,51,459 इकाई थी।

Exit mobile version