नई दिल्ली। नौकरी के साथ-साथ अगर आपको पैसा कमाना है तो शेयर बाजार बहुत अच्छा तरीका है जिसमें सिर्फ निवेश के साथ ही आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए ये भी जानना जरूरी है कि शेयर बाजार में किस दिन निवेश किया जा सकता है। हम आपके लिए मई 2025 में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसके जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि किस दिन बाजार खुले रहेंगे और किस दिन बंद। इसके अलावा हम साल की सबसे बड़ी मुहूर्त ट्रेडिंग की भी जानकारी लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं मई में पड़ने वाली शेयर बाजार की छुट्टियों के बारे में।
https://www.nseindia.com/resources/exchange-communication-holidays
मई में शेयर बाजार का ट्रेडिंग हॉलीडे
1. महाराष्ट्र दिवस( 01 मई 2025, गुरुवार)
मई में शेयर बाजार का क्लियर्स हॉलीडे
1. बुद्ध पूर्णिमा ( 12 मई 2025, सोमवार)
मई 2025 में पड़ने वाले रविवार और शनिवार
मई 2025 के महीने में 5 शनिवार और 4 रविवार पड़ रहे हैं। शनिवार 03, 10, 17, 24, और 31 तारीख को पड़ रहे है जबकि शनिवार 4,11,18, 25 तारीख को पड़ रहे हैं। हर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं, जब तक कुछ जरूरी न हो ..जैसे इस बार 1 फरवरी को शनिवार था लेकिन देश का बजट भी आना था।इस दिन शेयर बाजार खोले गए थे। मुहूर्त ट्रेडिंग की बात करें तो वो साल में एक दिन यानी दीवाली के दिन होती है, जो 21 अक्टूबर को पड़ रही है।
साल 2025 में शनिवार/रविवार को पड़ने वाले हॉलीडे
1. गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी 2025, रविवार
2.रामनवमी- 06 अप्रैल 2025, रविवार
3. बकरीद- 07 जून 2025, शनिवार
4. मुहर्रम- 06 जुलाई 2025, रविवार