मुंबई। नये वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दिन जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) गुलजार हुआ। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार को तेजी के साथ खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 400 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 49,900 के ऊपर चला गया। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 14,800 के उपर कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स गुरुवार सुबह 9.20 बजे बीते सत्र से 414.23 अंकों यानी 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 49,923.38 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी बीते सत्र से 117.20 अंकों यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 14,807.90 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 359.38 अंकों की तेजी के साथ 49,868.53 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,942.84 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,822.10 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 107.70 अंकों की तेजी के साथ 14,798.40 पर खुला और 14,814.65 तक उछला। अमेरिकी बाजार में बीते सत्र में आई तेजी के बाद एशियाई बाजारों में तेजी का रुझान बना हुआ था।