News Room Post

Stock Market: तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में रौनक, 58 हजार के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी दिखी मजबूती

share market

नई दिल्ली। आज घरेलू शेयर बाजार की रफ्तार ठीक नजर आ रही है और ग्लोबल संकेत भी पॉजिटिव हैं। कल की शानदार उछाल पर बंद मिलने के बाद आज भी स्टॉक मार्केट की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 209 पॉइंट की तेजी के साथ 58,198 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 17,405 पर खुला। निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर दिया और बाजार की बढ़त बरकरार रखी। सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर सेंसेक्‍स 237 अंकों की तेजी के साथ 58,226 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 73 अंकों की बढ़त के साथ 17,388 पर टिका हुआ था।

निवेशक यहां लगा सकते हैं दांव

आज के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो Dr. Reddy’s Laboratories 2.76 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और Divi’s Laboratories 2.28 फीसदी ऊपर है। Hindalco Industries 1.88 फीसदी और SBI Life Insurance 1.04 फीसदी चढ़े हैं। इसके अलावा ITC Limited के शेयर में 1.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका की केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की योजना से एशियाई बाजारों में तेजी आई। भारतीय बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि अगर फेड रिजर्व ब्याज बढ़ाती है तो महंगाई को काबू करने में मदद मिलेगी। इससे पहले मंगलवार को भी शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली थी। सेंसेक्स 696 अंक यानी 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 57,989 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 197 अंक यानी 1.16 प् की बढ़त के साथ 17,315 अंक पर बंद हुआ।

Exit mobile version