News Room Post

SEBI On Adani: अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों में इनसाइडर ट्रेडिंग का शक, सेबी कर रही जांच

sebi and adani

मुंबई। अडानी ग्रुप के लिए एक बार फिर बुरी खबर आती दिख रही है। प्रतिभूति यानी शेयर बाजार के कारोबार पर नजर रखने वाली संस्था सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी और अंबुजा सीमेंट के कुछ शेयरों की खरीद-फरोख्त की जांच कर रही है। अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड ने ये खबर दी है। अखबार ने दो सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सेबी को शक है कि अडानी ग्रुप की इन तीन कंपनियों के शेयर में इनसाइडर ट्रेडिंग चल रही है। इनसाइडर ट्रेडिंग प्रतिभूतियों के संबंध में गैरकानूनी है।

अब आपको बताते हैं कि इनसाइडर ट्रेडिंग आखिर क्या होती है। किसी कंपनी में इनसाइडर उसे कहा जाता है, जो वहां काम करता है या कंपनी की बड़ी जिम्मेदारी संभालता है। कई बार इनसाइडर कंपनी का हिस्सा न होने के बाद भी उसके बारे में अहम जानकारी रखता है। जब ये इनसाइडर कंपनी की अंदर की खबर के आधार पर उसके शेयर की ट्रेडिंग करता है और मुनाफा कमाता है, तो उसे इनसाइडर ट्रेडिंग कहते हैं। इनसाइडर ट्रेडिंग कुछ लोगों के साथ मिलकर भी ये काम करता है। इससे वो कम समय में गारंटी के साथ ज्यादा पैसा भी कमा लेते हैं।

इससे पहले अडानी ग्रुप इस साल जनवरी में उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी की कंपनियों पर अपने खातों में गड़बड़ी करने और शेयरों की कीमत को बढ़ा-चढ़ाकर बताने का आरोप लगाया था। ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था। उस वक्त सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि वो अडानी ग्रुप की 6 कंपनियों के मामलों की जांच कर रही है। अडानी के मुद्दे से सियासत भी गरमाई थी। कांग्रेस और विपक्षी दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गौतम अडानी की मदद करने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version