News Room Post

Air India: ‘ऐतिहासिक उड़ान में आपका स्वागत’, 7 दशक बाद एयर इंडिया की कमान टाटा के हाथों में, सामने आया पहला वीडियो

Air India and RatanTata

नई दिल्ली। करीब सात दशक बाद एयर इंडिया अब टाटा कंपनी की हो गई है। गुरुवार को केंद्र सरकार की तरफ से एयरलाइन को टाटा समूह को सौंप दिया गया। जिसके बाद अब टाटा समूह का एयर इंडिया पर पूरी तरह से हस्तांतरण हो गया है। 68  साल बाद फिर से एयर इंडिया की कमान टाटा के हाथ में आ गई है। वहीं अब हर फ्लाइट में रतन टाटा का रिकॉर्डेड मैसेज चलेगा। इसी बीच दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में शुक्रवार  को इसकी उद्घोषणा भी की गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में सुना जा सकता है कि दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या 665 के फ्लाइट कैप्टन वरुण ने उद्घोषणा करते हुए कह रहे है, ”आप सभी का इस ऐतिहासिक उड़ान में स्वागत करता हूं। एयर इंडिया सात दशक बाद पूरी तरह टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गई है। इस नई एयर इंडिया में आपका स्वागत करूंगा। और उम्मीद है इस सफर में आप हमारे साथ पूरा आनंद उठा सकेंगे।”

बता दें कि गुरुवार को टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन एयर इंडिया के औपचारिक अधिग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे। गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल 8 अक्टूबर को एक competitive bidding process के तहत एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये की कीमत में बेच दिया था।

Exit mobile version