News Room Post

लॉकडाउन : टाटा-फ्लिपकार्ट ने मिलाया हाथ, घर तक पहुंचाएंगे जरूरी सामान

नई दिल्ली। इससे लॉकडाउन के समय में लोगों को घर बैठे जरूरी सामान मिले इसके लिए फ्लिपकार्ट ने टाटा कंस्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है। जिसके तहत टाटा के डिस्ट्रीब्यूटर्स को फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर सेलर के तौर पर रजिस्टर किया जाएगा।

इस के बाद फ्लिपकार्ट के ग्राहक टाटा टी, कॉफी और टाटा सम्पन्न मसाले, दाल और अन्य प्रोडक्ट ऑर्डर करके मंगा सकेंगे। ये सुविधा बेंगलुरु में शुरू हो गई है और जल्द ही कम्पनिया जल्द ही इस सुविधा को मुंबई और दिल्ली में भी शुरू करने वाली है।

इस बारे में फ्लिपकार्ट का कहना है कि भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स का कॉम्बिनेशन तैयार किया गया है। इसके अलावा लोगों को प्राइस में भी फायदा होगा।

फ्लिपकार्ट के सीइओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ”टाटा कंज्यूमर और फ्लिपकार्ट के बीच तालमेल और क्षमताएं एक-दूसरे की पूरक हैं। हमें इस बात पर गर्व है कि संकट के इस काल में ग्राहकों की सुविधा के लिए हम एक वैकल्पिक बिजनेस चैनल बनाने में कामयाब रहे। ”

वहीं, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एमडी और सीइओ सुनील डिसुजा का कहना है,”टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स मुश्किल के इस समय में अपने उत्पादों की उपलब्धता देशभर में सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

Exit mobile version