News Room Post

Mukesh Ambani: धरा गया 19 साल का वो लड़का, जिसने अंबानी को दी थी धमकी

mukesh ambani

नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय युवक को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी आठ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान गणेश रमेश के रूप में हुई है। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है, लेकिन अभी तक उसने पूछताछ में ऐसा कोई भी खुलासा नहीं किया है, जिससे किसी नतीजे पर पहंचा जा सकें। अब ऐसे में आगामी दिनों में पुलिस क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि गणेश रमेश ही वो शख्स है, जिसने उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकीभरा मेल लिखकर फिरौती की मांग की थी।

इतना ही नहीं, फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की भी बात कही गई थी। बता दें कि फिरौती की रकम करोड़ों में थी। उधर, पुलिस ने अपनी शुरुआत में पाया है कि यह कुछ किशोरों द्वारा की गई कोई शरारत हो सकती है, लेकिन अभी-भी पुलिस कोई भी आधिकारिक बयान देने से गुरेज ही कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लेने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 387 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि पहला ई-मेल 27 अक्टूबर को मिला था। इस मामले में साइबर अधिकारी पुलिस की मदद कर रहे हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के साथ।

Exit mobile version