नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया का यह सीजन काफी दिलचस्प हैं लोग इस सीजन को काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें हर दिन कोई ना कोई आंत्रप्रेन्योर अपने बिजनेस आइडिया को लेकर शार्क के सामने रखते हैं। इसके बाद शार्क को अगर उनका आइडिया पसंद आता हैं तो वह उसमें फडिंग लगाते हैं। इस बार एक ऐसा प्रोडक्ट सामने आया जिसे सुनकर सभी शार्क खुश हुए। दरअसल, अरूण अग्रवाल जो कि जनित्री नाम के ब्रैंड के फाउंडर है, इन्होंने दूरस्थ भ्रूण-मातृ निगरानी के लिए एक डिवाइस का इन्वेंट किया है जो कि शार्क को काफी पसंद आ रही है। हालांकि, इसके लिए सारे शार्क आपस में भिड़ते भी दिखाई दिए।
जनित्री का ब्रैंड हुआ पेश
अरूण ने बताया की भारत में 1 लाख लाइव बर्थ्स पर 113 माताओं की डेथ, प्रेगनेंसी, प्री प्रेगनेंसी या पोस्ट प्रेगनेंसी के दौरान हो जाती है। 1000 में से 30 की डेथ डिलीवरी या डिलीवरी के बाद हो जाती है। 80 प्रतिशत से ज्यादा इन डेथ को रोका जा सकता है, इसीलिए इन्होंने जनित्री को पेश किया है। इन्होंने वियरेबल और एआई डिवाइसेस और सॉफ्टवेयर बनाया है जो कि मां और unborn बेबी के पैरामीटर को मॉनिटर करता है। इनका यह ऑफर सारे शार्क को काफी पसंद आया और इसके लिए सारे शार्क आपस में भिड़ते भी दिखाई दिए।
‘#SharkTankIndiaS2‘ contestant wows judges with healthcare innovation
Read: https://t.co/ymRZS0BIux#SharkTankIndia pic.twitter.com/M9qD2Uin5C
— IANSlife (@ianslife_in) January 17, 2023
शार्क नमिता से भिड़े पीयूष और अमित
वहीं शार्क नमिता ने अरुण से कहा कि फार्मा और टेक्नोलॉजी अगर साथ में मिल जाए तो यह मैजिक क्रिएट कर सकते है। वहीं पीयूष बंसल ने भी कहा कि मैं और अमित ने साथ में उन्हें फंड देने को कहा साथ ही यह भी कहा कि अगर नमिता चाहती है तो हमें ज्वाइन कर सकती हैं, जिसमें नमिता बोली कि वह सोलो इसमें फंडिंग करना चाहती है जिसके बाद पीयूष और अमित को बुरा लगा। नमिता ने यह भी कहा कि मैं इन दोनों की दात देना चाहूंगी।