News Room Post

Nirav Modi : जिस नीरव मोदी ने बैंक को लगाया था 14000 करोड़ का चूना, उसकी कंपनी के खाते में बचे महज 236 रुपए

नई दिल्ली। भारत की जानी-मानी बैंक पंजाब नेशनल बैंक 13,540 करोड रुपए का चूना लगाने के बाद भगोड़ा नीरव मोदी अब कंगाल हो चुका है। आपको बता दें कि इस समय वह ब्रिटेन की जेल में मौजूद है। जेल में भी वह कर्ज लेकर अपना खर्च चला रहा है। बताया जा रहा है कि नीरव को 150,247 पाउंड (करीब 1.47 करोड़ रुपये) का जुर्माना भरने के लिए भी रकम उधार लेनी पड़ी थी। करोड़ों रुपये का घोटाला करने वाले नीरव मोदी के इतने बुरे दिन है, कि उसके एक खाते में सिर्फ 236 रुपये बाकी रह गए हैं।

आपको बता दें कि नीरव मोदी की फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के एक बैंक खाते के बारे में जो रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार, सिर्फ 236 रुपये ही बचे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक ने इस खाते से 2.46 करोड़ रुपये की रकम बकाया आयकर के रूप में एसबीआई को ट्रांसफर की है। साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को भी कुल बकाया के एक हिस्से का पेमेंट किया है।

गौरतलब है कि अब एफआईडीपीएल के लिए अपॉइंट लिक्विडेटर ने एक बार फिर स्पेशल कोर्ट से पैसा रिलीज करने की डिमांड सामने रखी है। अगस्त, 2021 में भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत कार्रवाई में कोर्ट ने दावाकर्ता पंजाब नेशनल बैंक को FIDPL के लिए नियुक्त लिक्विडेटर के माध्यम से पैसा जारी करने का फरमान जारी किया गया था।

Exit mobile version