नई दिल्ली। भारत की जानी-मानी बैंक पंजाब नेशनल बैंक 13,540 करोड रुपए का चूना लगाने के बाद भगोड़ा नीरव मोदी अब कंगाल हो चुका है। आपको बता दें कि इस समय वह ब्रिटेन की जेल में मौजूद है। जेल में भी वह कर्ज लेकर अपना खर्च चला रहा है। बताया जा रहा है कि नीरव को 150,247 पाउंड (करीब 1.47 करोड़ रुपये) का जुर्माना भरने के लिए भी रकम उधार लेनी पड़ी थी। करोड़ों रुपये का घोटाला करने वाले नीरव मोदी के इतने बुरे दिन है, कि उसके एक खाते में सिर्फ 236 रुपये बाकी रह गए हैं।
Nirav Modi : जिस नीरव मोदी ने बैंक को लगाया था 14000 करोड़ का चूना, उसकी कंपनी के खाते में बचे महज 236 रुपए
Nirav Modi : एफआईडीपीएल के लिए अपॉइंट लिक्विडेटर ने एक बार फिर स्पेशल कोर्ट से पैसा रिलीज करने की डिमांड सामने रखी है। अगस्त, 2021 में भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत कार्रवाई में कोर्ट ने दावाकर्ता पंजाब नेशनल बैंक को FIDPL के लिए नियुक्त लिक्विडेटर के माध्यम से पैसा जारी करने का फरमान जारी किया गया था।
