News Room Post

Bitcoin: आए बिटकॉइन के अच्छे दिन, कीमत में लगातार उछाल; Shiba Inu भी 24% उछला

bitcoin

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से बिटक़ॉइन की दुनिया में बदहाली की बयार बह रही थी, जिसके नतीजतन इस बयार की गिरफ्त में आए बेशुमार निवेशकों की बदहाली भी अपने शबाब पर पहुंच गई थी। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए, कैसे किया जाए, अब अगला कदम क्या उठाया जाए। हालातों की संजीदगी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि कल तक बिटकॉइन में निवेश करने के लिए बेताब रहने वाले निवेशक निवेश करने से खौफ खा रहे थे, खौफ इस बात का कहीं उनके द्वारा निवेश की गई रकम डूब न जाए। वो इसलिए, क्योंकि बिटकॉइन की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसे जानकर आप भी खुशी से फूले नहीं समाएंगे। दरअसल, खबर है कि अब बिटकॉइन की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। इस तेजी ने कल तक मायूस रहने वाले निवेशकों के चेहरे खिलखिला कर रख दिए हैं। अब आप इतना सब कुछ जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर बिटक़ॉइन की कीमत में कितनी उछाल आ गई है कि निवेशकों के चेहरे खिलखिला उठे।

बिटकॉइन की कीमतों में आई उछाल

तो आपको बताते चलें कि सोमवार को सोमवार शाम 9:30 बजे बिटकॉइन की कीमत 3.13 फीसदी बढ़कर 43,741.40 डॉलर (करीब 32.65 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही थी। पिछले 5 दिनों में बिटकॉइन की कीमत 18.44 फीसदी बढ़ी है। दूसरे कॉइन की बात करें तो, XRP में सोमवार को 16 फीसदी की उछाल देखी गई, जबकि मीमकॉइन Shiba Inu की कीमतों में 24 फीसदी की तेजी आई। वहीं दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether 2.71 फीसदी की तेजी के साथ 3,141.25 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। Dogecoin 6.16 फीसदी की तेजी के साथ 0.16 डॉलर और Cardano करीब 5.45 फीसदी की तेजी के साथ 1.20 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, वैश्विक बाजारों में भी बिटकॉइन की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है, जिससे निवेशकों की निवेश करने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आइए, आगे अब आपको बिटकॉइन को लेकर वैश्विक बाजारों के सूरत-ए-हाल से रूबरू कराए चलते हैं।

वैश्विक बाजारों का सूरत-ए-हाल

बिटकॉइन की कीमत नवंबर 2021 में 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गई थी और उसके बाद से इसमें करीब 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि पिछले 5 दिनों से बिटकॉइन के दिन वापस लौटते दिख रहे हैं। वहीं, बिटकॉइन से जुड़े लोगों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों से बिटकॉइन की कीमतों में तेजी का सिलसिला देखने को मिलता रहेगा। ऐसे में निवेशकों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है।

Exit mobile version