News Room Post

Stock Market Opening: शेयर बाजार ने फिर की बंपर ओपनिंग, पहली बार 65,500 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी ने तोड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली। शेयर मार्केट में एक बार फिर धुंआधार उछाल आया है। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार लगातार नई-नई बुलंदियों को छू रहा है। आज के दिन भी शेयर बाजार ने अपना ये सिलसिला जारी रखा है। जी हां, आज सेंसेक्स ऐतिहासिक रूप से पहली बार 65,500 के पार जाकर खुला है। यही नहीं निफ्टी ने भी 19,400 के ऊपर जाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। निफ्टी भी आज जबरदस्त उछाल के साथ कमाई कर रहा है और बैंक निफ्टी 45,300 के बेहद करीब खुला है। बजाज फाइनेंस का शेयर आज 5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ खुलकर बाजार को पूरा सहयोग देता नजर आ रहा है। बाजार खुलने के साथ ओपनिंग मिनटों में ही इसने 8 फीसदी तक की ऊंचाई का मंजर दिखाया।

आज घरेलु बाजार की ओपनिंग में शेयर बाजार ने फिर अपनी रिकॉर्ड बुलंदियों को पार किया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 298.80 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 65,503.85 पर खुला। इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 84.05 अंक यानी 0.43 फीसदी की उछाल के साथ 19,406.60 पर खुलने में कामयाब रहा। इससे निवेशकों में ख़ुशी की लहर दौर गई है।

सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर तेजी से बढ़त के साथ कारोबार कर बाजार को जबरदस्त सपोर्ट कर रहे हैं। सिर्फ 9 ऐसे शेयर हैं जिनके कारोबार में गिरावट देखी जा रही है। वहीं निफ्टी की बात करें तो इसके 50 में से 33 शेयरों ने जबरदस्त छलांग मारी है। जबकि 17 शेयरों में थोड़ी कमजोरी के साथ लाल निशान में ट्रेडिंग चल रही है।

बैंक शेयरों में जबरदस्त उछाल

बैंक के शेयरों में आज के दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इनके दम पर आज निफ्टी ने 45300 के आसपास के लेवल दिखाए हैं। जिसमें 150 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार जारी है।

सेंसेक्स के कौन से शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त

बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा उछाल के साथ करीब 8 फीसदी पर कारोबार कर रही है, जिससे बाजार को काफी सपोर्ट मिल रहा है। वहीं बजाज फिनसर्व भी 5.24, विप्रो 1.20 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रही है। टीसीएस में 1.15 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है और टाइटन 1.02 फीसदी ऊपर है।

Exit mobile version