News Room Post

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों का इंतजार खत्म!, इस दिन बैंक अकाउंट में आएंगे सम्मान निधि योजना के रुपये

नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। जी हां, अब जो किसान अपनी 11वीं क़िस्त का इंतजार कर रहे थे उनके लिए ये खुशखबरी है। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किस्तों की 11वीं क़िस्त के 2000 रुपये 31 मई को किसानों के खाते में ट्रान्सफर किए जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला में रहेंगे। शिमला में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देश भर के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं क़िस्त ऑनलाइन रिलीज करेंगे।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार की तरफ से लाई गई ऐसी ही एक योजना है। इस योजना के तहत हर साल किसानों के बैंक अकाउंट में 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों के बैंक अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। अब तक किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 10 किस्तें पहुंच चुकी है। अब 31 मई को पीएम मोदी किसानों के बैंक अकाउंट में इस योजना की 11वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे।

जरुर करवा लें ई- केवाईसी

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 31 मई से पहले अपना ई-केवाईसी कराना होगा। 11वीं क़िस्त के ट्रांसफर से पहले सरकार ने ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है।

कैसे कराएं ऑनलाइन अपना ई-केवाईसी

Exit mobile version