नई दिल्ली। अमीर बनने की चाहत आज हर इंसान की होती है। कोई भी ये नहीं चाहता कि वो गरीब रहे। हर कोई यही चाहता है कि उसका एक आलीशान घर हो, घर में आराम की सभी चीजें हों, तिजोरी में धन-जेवर हो, घर के बाहर एक बड़ी सी शानदार गाड़ी हो…आप में से बहुत से लोग भी यही चाहते होंगे। हालांकि वर्तमान समय में कॉंपिटीशन इतना बढ़ गया है कि लोगों को अपने सपनों को पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक नौकरी के लिए 100 भागीदार होते हैं। ऐसे में 99 लोगों के सपने या तो अधूरे रह जाते हैं या फिर वो अपने सपनों को ही बदल देते हैं। दिन भर मेहनत करने के बाद रात को भी लोग लगे रहते हैं कि कैसे वो सफल होंगे और ढेर सारे पैसे कमाएंगे पर बहुत कम ही ऐसे लोग हैं जो पैसा कमाने में सफल हो पाते हैं।
‘मेहनत करोगे तो सफल होगे…’ ये बात तो अक्सर ही हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें कहते रहते हैं लेकिन वर्तमान दौर में मेहनत से सफलता बड़े ही मुश्किलों से मिलती है। ऐसे में लोग जल्दी पैसा कमाने के लिए अलग-अलग चीजों में हाथ आजमाते रहते हैं। सट्टा भी एक ऐसा माध्यम है जो कि लोगों को बिना मेहनत ही रातों-रात धनवान बना रहा है। ये एक ऐसा खेल है जो कि कानूनी रूप से अवैध है और इसे खेलता पकड़े जाने पर आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। हालांकि बावजूद इसके लोग इसे बड़े ही शौक के साथ खेलते हैं।
क्यों लोकप्रिय है सट्टा
लोगों के बीच सट्टा इसलिए भी लोकप्रिय है क्योंकि ये कम समय में अमीर बनने का शॉर्टकट है। अगर आपका लगाया गया लकी नंबर सही निकलता है तो आप बैठे-बैठे लखपति से लेकर करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन वो कहते हैं कि एक सिक्के के दो पहलू होते हैं ऐसे में कभी ये खेल आपको रातों-रात अमीर बना देता है और कई बार आपके लगाए सारे पैसे डूब भी सकते हैं। ऐसे में हम आपको यही कहेंगे कि आप इस खेल को खेलने पर पहले अच्छे से सोच विचार कर लें। हम (न्यूजरूम पोस्ट) आपको इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करता है।
16 अगस्त को ये बने लकी विनर
अब बात करें आज 16 अगस्त, गुरुवार को सट्टा मटका के विनर की तो इनकी लिस्ट सामने आ चुकी है। चलिए आपको दिखाते हैं कौन रहे लकी विनर