नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने बीते कुछ वर्षों के दौरान जो कामयाबी हासिल की है उसकी दुनिया मुरीद है। गौतम अडानी पहले दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने उसके बाद एशिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर काफी समय तक स्थापित रहे। लेकिन अब हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप का कारोबार घाटे में चल रहा है। ग्रुप के एक शेयर में आज बुधवार को बड़ी गिरावट आई है। यह शेयर अडानी एंटरप्राइजेज का है। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे ट्रेड में लगभग 35% तक गिर गए। बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3030 रुपये पर खुला था। इसके बाद दिन भर के कारोबार में यह शेयर गिरकर 1942 रुपये पर पहुंच गया था। यानी यह दिन के हाई से लगभग 1008 रुपये या 35% तक घट गए।
Business : FPO के बाद धराशायी हुआ अडानी ग्रुप का ये बड़ा शेयर, एक दिन में 35% तक की गिरावट देखी गई
Business : इसी के साथ अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप घटकर 2,42,672.04 करोड़ रुपये पर आ गया है। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेस का FPO 27 जनवरी को निवेश के लिए ओपन हुआ था और यह 31 जनवरी बंद हुआ है।
