News Room Post

ED: ईडी के सामने पेश हुई टीना अंबानी, FEMA से जुड़े एक मामले में अनिल अंबानी के बयान के बाद हुई पूछताछ

नई दिल्ली। रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की पत्नी और अपने ज़माने की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना अंबानी मंगलवार यानि की आज विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के एक कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में ईडी के सामने पेश हुईं। आपको बता दें कि इससे पहले कारोबारी अनिल अंबानी भी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए थे। अब अगले ही दिन टीना अंबानी को भी ईडी के सामने पेश होना पड़ा।

जांच कर रहे अधिकारीयों ने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज करवाने 64 वर्षीय टीना अंबानी बलार्ड एस्टेट इलाके में संघीय एजेंसी के कार्यालय में पहुंचीं।

इससे पहले साल 2020 में अनिल अंबानी, यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी ईडी के समक्ष पेश हुए थे।

पिछले साल अगस्त में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अनिल अंबानी के द्वारा दो स्विस बैंक खातों में जमा किये गए 814 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित धन पर कथित तौर से 420 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करने के लिए काले धन विरोधी कानून के तहत नोटिस भी जारी किया था।

लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने अनिल अंबानी को सितंबर में राहत देते हुए आयकर विभाग को निर्देश दिया था कि वो अनिल अंबानी के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई न करे।

Exit mobile version