नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 47वें वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में 35 लाख से अधिक शेयरहोल्डर्स को संबोधित किया। इसके तुरंत बाद, कंपनी के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली। आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में एक दिन पहले की तुलना में 53,489.88 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम के शुरू होते ही शेयरों में जोरदार उछाल आया। कंपनी के शेयर 2.64% की बढ़ोतरी के साथ 3,074.80 रुपए पर पहुंच गए, जो दिन का उच्चतम स्तर था। सुबह से ही कंपनी के शेयरों में मामूली तेजी देखी जा रही थी, और यह बीएसई पर 3,014.95 रुपए पर खुला था। मौजूदा समय में, यानी 2 बजकर 35 मिनट पर, कंपनी का शेयर 1.84% की बढ़ोतरी के साथ 3,050.95 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
Reliance Industries 2024 AGM just ended!
The only thread you need to know EVERYTHING about RIL AGM 2024
1/n
— Finshots (@finshots) August 29, 2024
एक साल में 26% की बढ़ोतरी
पिछले एजीएम से लेकर इस एजीएम तक रिलायंस के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। पिछले साल के एजीएम के दौरान कंपनी का शेयर 2,442.55 रुपए पर बंद हुआ था, जिसमें इस साल 26% की वृद्धि हुई है। इस अवधि में कंपनी के शेयरों में 572.4 रुपए का इजाफा हुआ है। बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के शेयरों में आने वाले समय में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।
🚀 India takes the lead!
”Now the world’s largest data market, driven by growing digital adoption & consumption. A testament to our country’s tech prowess’: Mukesh Ambani at Reliance AGM 2024
Tune-In https://t.co/ut5x42ANh5#RILAGM #MukeshAmbani pic.twitter.com/U53ggMZuPk
— News18 (@CNNnews18) August 29, 2024
मार्केट कैप में शानदार बढ़ोतरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल के साथ-साथ कंपनी के मार्केट कैप में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला। एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 20,27,100.67 करोड़ रुपए था, जो कि एजीएम के बाद 20,80,590.55 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। यानी कंपनी के मार्केट कैप में 53,489.88 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम के बाद से शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की मांग में तेजी देखी जा रही है, जिससे निवेशकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। जानकारों के अनुसार, कंपनी के शेयरों में आने वाले समय में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।