News Room Post

कोरोनावायरस का असर : सप्लाई चैन हुई प्रभावित, महंगे होंगे सब्ज़ी और फल

नई दिल्ली । कोरोनावायरस के कहर चलते कई राज्यों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे है। जिससे आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित होने लगी है। इससे आने वाले दिनों में महंगाई भी बढ़ने वाली है। सब्जियों और फलों की आपूर्ति पर सबसे ज्यादा कोरोना का असर पड़ने वाला है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में एग्री प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) की मंडियों में सप्ताह में दो दिनों की बंदी का प्रभाव अगले सप्ताह देश के उत्तरी क्षेत्र में दिख सकता है। राजधानी दिल्ली की फल और सब्जी मंडियों में देश के ज्यादातर राज्यों से आपूर्ति होती है। ज्यादातर फलों की आपूर्ति जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र से होती है। जबकि सब्जियों की आपूर्ति कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से होती है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना के चलते घरों में रहने की हिदायत के बाद इन्हीं सब्जियों की सर्वाधिक मांग इस समय हो गई है। जिससे आने वाले दिनों में महंगाई भी बढ़ने वाली है।

Exit mobile version