News Room Post

What is Mahadev betting book: क्या है महादेव सट्टा एप?, जिसने लगाया लोगों को लाखों का चूना, तो सवालों के घेरे में आई भूपेश बघेल सरकार

नई दिल्ली। अगर आप भी ज्यादा पैसा कमाने के लिए सट्टा खेलते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है, जिसने अभी चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ा दिया है। आलम यह है कि बीजेपी और कांग्रेस इसे लेकर आमने-सामने आ चुकी है। कांग्रेस जहां बीजेपी के निशाने पर आ चुकी है, तो वहीं बीजेपी सत्तारूढ दल पर हमलावर है। शायद अब बघेल सरकार को समझ नहीं आ रहा है कि बीजेपी के तीखे सवालों से खुद को कैसे बचाया जाए? आइए, आगे पूरा माजरा विस्तार से जानते हैं।

…तो वो दौर कोरोना का था। हर कोई जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। सभी के जेहन में खुद के भविष्य को बचाने की चिंता थी। हर शख्स को अपना हर पल किसी पहाड़ से कम नहीं लग रहा था, लेकिन इस बीच कुछ लोग मिलकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए पटकथा लिख रहे थे। जिसमें उन्हें कुछ दिनों बाद ही कामयाबी मिल गई।

आपको बता दें कि इन लोगों ने मिलकर ‘महादेव’ नाम से एक ऐप बनाया। यह ऐस प्ले स्टोर में सरलता से उपलब्ध है। जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने डाउनलोड करना शुरू किया। इतना ही नहीं, एप की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए अखबारों में बाकायदा विज्ञापन प्रकाशित किए गए। जिसमें लोगों से इस एप को डाउनलोड करने की अपील की गई। विज्ञापन में एप से संबंधित सभी जानकारी थी। यह एप, जिसका नाम महादेव है, एक सट्टा एप है। जिसके बारे में भी यही राग अलापा गया कि आप इसमें कुछ पैसा लगाकर भारी भरकम पैसा अर्जित कर सकते हैं। जिसके बाद लोगों ने इसमें हाथ आजमाया, लेकिन आखिर में उन्हें निराशा ही हाथ लगी। आइए, जरा आपको बताते है कि ऐसा क्यों हुआ?

दरअसल, होता ये है कि महादेव सट्टा एप में पहले लोग कम पैसा लगाते हैं। गौर करने वाली बात है कि कम पैसा लगाने पर सटेरियों का पैसा नहीं डूबता। जिससे उनका विश्वास इसके प्रति बढ़ता है। इसके बाद जब लोगों को पूरी तरह यह विश्वास हो जाता है कि इसमें पैसा लगाना सुरक्षित है। तो इसके बाद लोग इसमें भारी भरकम पैसा निवेश कर देते हैं, जिसके बाद इनका पैसा डूब जाता है। इस तरह से सट्टा संचालक लोगों को अपने झांसे में फंसाते हैं। अब तक संचालक इस एप के जरिए लाखों-करोड़ की रकम ऐंठ चुके हैं।

कई लोगों ने इस मामले की जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो मामला ईडी तक पहुंचा। अब तक ईडी कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, तो कइयों को हिरासत में ले चुकी है। इसके अलावा करोड़ों की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है। इस बीच आपको बता दें कि आज इस पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने 417 करोड़ रुपए की  आय जब्त की है। इसके अलावा यह भी खबर आई है कि इन पैसों का इस्तेमाल विदेश में भी किया गया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में ईडी मामले को लेकर क्या कुछ खुलासे करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version