News Room Post

Who Is Mira Murati: कौन हैं मीरा मूर्ति, जो संभाल रही Open AI के सीईओ की कमान, भारत से है गहरा कनेक्शन

Who Is Mira Murati: चैटजीपीटी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से चलने वाला चैटबॉक्स है, जोकि किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम है। इसमें लिखने की जरूरत भी नहीं पड़ती है, बोलकर भी अपने सवाल पूछे जा सकते हैं। ये 100 से भी ज्यादा भाषाओं में जवाब देने में सक्षम है

नई दिल्ली। चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी Open AI  के सीईओ सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त करने के बाद अब कंपनी के सीईओ का जिम्मा मीरा मूर्ति को सौंपा गया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि जब तक कोई स्थाई सीईओ नहीं मिल जाता, तब तक मीरा कंपनी की अंतरिम सीईओ नियुक्त की जाती है। ये बात तो सभी जानते हैं कि सैम ऑल्टमैन पर कंपनी ने कई गंभीर आरोप लगाए हुए बाहर कर दिया था। कंपनी का कहना था कि उन्होंने बोर्ड के साथ संचार साधने में ढिलाई की, जिसकी वजह से ये फैसला लेना पड़ा। अब मीरा मूर्ति को अंतरिम सीईओ बनाने को लेकर कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है।


कौन हैं मीरा मूर्ति

मीरा मूर्ति का भारत से गहरा नाता है। कहा जाता है कि माता-पिता भारतीय मूल के हैं लेकिन मीरा का जन्म अल्बानिया में हुआ और शिक्षा-दीक्षा कनाडा से हुई। पेशे से मीरा एक मैकेनिकल इंजिनियर है। मीरा ने अपनी प्रतिभा के बल पर टेस्ला कंपनी के साथ काफी समय तक काम किया और मॉडल एक्स टेस्ला कार को बनाने में मदद की। हालांकि उन्होंने साल 2018 में कंपनी को छोड़ चैटजीपीटी की कंपनी ओपन एआई को ज्वाइन किया, जहां वो बतौर सीटीओ काम कर रही थी।अब उन्होंने कंपनी का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है। चैटजीपीटी को बनाने में भी मीरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मीरा को चैटजीपीटी की जननी तक भी कहा जाता है।


क्या है चैटजीपीटी

चैटजीपीटी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से चलने वाला चैटबॉक्स है, जोकि किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम है। इसमें लिखने की जरूरत भी नहीं पड़ती है, बोलकर भी अपने सवाल पूछे जा सकते हैं। ये 100 से भी ज्यादा भाषाओं में जवाब देने में सक्षम है, हालांकि अभी तक  चैटजीपीटी के पास 2021 तक का ही डेटा है और वो उसी के आधार पर जानकारी देता है। हमेशा से  चैटजीपीटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे और नुकसान के बारे में सवाल उठते रहे हैं। कई बड़े दिग्गज इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में बड़ी मुसीबत बन सकती है। ये भले ही कामों को आसान करती है लेकिन उसका दुरुपयोग भी धड़ल्ले से हो रहा है।

कैसे होता है इसका इस्तेमाल

चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जोकि chat.openai.com है। यहां जाकर आपको अपनी ईमेल से लॉगिन करना होगा और खुद का अकाउंट क्रिएट करना होगा। खास बात ये है कि इसके इस्तेमाल का कोई चार्ज नहीं लगता है।

Exit mobile version