News Room Post

Zomato-Paytm Share: Zomato और Paytm के शेयरों में क्यों हुई भारी गिरावट?

paytm zomato

नई दिल्ली। शेयर बाजार के लिए आज सुबह काफी मायूसी भरी रही। सोमवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 181.51 अंक या 0.31 फीसदी टूटकर 58856 के स्तर पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 61.70 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 17555 पर खुला। इस गिरावट में जोमैटो और पेटीएम के शेयर भी शामिल हैं। जोमैटो और पेटीएम के शेयरों में गिरावट के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या स्टार्टअप्स लिए आईपीओ सूट नहीं कर रहा क्या। आज के कारोबार के दौरान ये टूटकर लिस्टिंग प्राइस से भी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। Zomato के शेयर 24 जनवरी को शुरुआती कारोबारी में 18% तक गिर गए थे। सुबह 10.20 पर Zomato के शेयर 18.43% नीचे 92.50 रुपए पर ट्रेड कर करते दिखे।

अगर पिछले कुछ दिनों की बात करें तो इसके शेयर पिछले 5 कारोबारी सत्र में 25% से ज्यादा डाउन हुए हैं। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato की लिस्टिंग जुलाई 2021 में हुई थी। कंपनी का इश्यू प्राइस 76 रुपए था। ये पहली बार था जब 100 रुपए से नीचे जोमेटो का शेयर पहुंचा है।

वहीं अगर बात करें Paytm की, तो Paytm का इश्यू प्राइस 2150 रुपए था जिसमें जबर्दस्त गिरावट देखी गई। इसके शेयर इश्यू प्राइस से 57% नीचे 924 रुपए पर ट्रेड करते नजर आए। पेटीएम के शेयर्स का ये हाल होगा। शायद इसका अंदाजा लोगों को नहीं था लेकिन हकीकत यही है। आखिर में शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है। निश्चिततौर पर इस गिरावट से कई लोगों को नुकसान हुआ है। अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश की इच्छा रखते हैं। तो जोखिम को ध्यान रखें और एक्सपर्ट की मदद से ही इस बाजार में एंट्री करें।

Exit mobile version