News Room Post

Shark Tank India 2: पारुल की बातों से क्यों आया शार्क को गुस्सा, अनुपम ने छोड़ी अपनी कुर्सी

नई दिल्ली। शार्क टैंक अब तक का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है। इस शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। इस शो में एक ऐसी आन्त्र्प्रेन्योर आई जिनका बिजनेस आइडिया सबको काफी पसंद आया। शो में पारुल गुलाटी आई जो कि nish hair की फाउंडर है। उन्होंने अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वह कहती है आज कल हेयर फॉल की दिक्कत सबको होती है, हर लड़की चाहती है कि उसके बाल घने हो लेकिन 60 प्रतिशत महिलाएं गिरते बालों से परेशान है। उन्होंने कहा वह भी इन सब चीजों से काफी परेशान हुई थी इसलिए उन्होंने nish hair का बिजनेस शुरु किया।

nish hair

दरअसल, पारुल ने बताया कि वह एक्ट्रेस भी है और वह रोहतक की रहने वाली है। उन्हें nish hair का आइडिया 2016 में आया, और 2017 में इस वेबसाइट को लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में अपने सोशल मीडिया से इस प्रोडक्ट के बारे में बताया उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद रील बना कर लोगों को बताती है। इसी बीच शार्क वीनीता ने बताया कि वह हेयर एक्सटेंशन लगाती है। वहीं पीयूष ने बताया कि सीजन 1 में उन्होंने एक हेयर एक्शटेंशन प्रोडक्ट में इंवेस्ट किया था। पारुल से सबने इस बिजनेस का नंबर पूछा जिस पर उन्होंने कहा कि मैंने इतना रिसर्च नहीं किया इसको सुनने के बाद शार्क अमित ने कहा मैं चाहता हूं कि अगर आप शो पर आए हो तो इतना बेसिक रिसर्च करके आओ।

1 करोड़ के लिए 2 प्रतिशत

पारुल ने बताया कि उन्होंने लास्ट महिने 80 लाख सेल किया है। पारुल का नेट मार्जिन 30 प्रतिशत है जो कि काफी अच्छा मार्जिन है। पारुल की ask 1 करोड़ पर 2 प्रतिशत इक्विटी है। जिस पर शार्क अमित ने उनको उनका ही ऑफर दिया वहीं शार्क वीनीता और शार्क अमन ने साथ में मिल कर 1 करोड़ के लिए 3 प्रतिशत इक्विटी दी है। इन सब को सुनने के बाद शार्क अमित के साथ पारुल ने डील पक्की की।

Exit mobile version