News Room Post

Gautam Adani: भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की क्यों हो रही चारों और तारीफ, जानिए पूरा मामला

Gautam Adani

नई दिल्ली। कहते हैं पैसों का अमीर तो कोई भी बन सकता है लेकिन दिल का अमीर बहुत कम ही लोग होते हैं। आज की इस स्वार्थ से भरी जिंदगी में ज्यादातर सभी अपने और अपने परिवार के बारे में सोचते हैं लेकिन बहुत कम ही ऐसे हैं जो कि दूसरों के दुख में सहयोग के लिए आगे आते हैं। हालांकि भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) ने ऐसा काम कर दिया है जिससे ये साबित होता है कि वो पैसों से ही नहीं बल्कि दिल के भी अमीर हैं। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी लखनऊ में रहने वाली एक 4 साल की मासूम के लिए फरिश्ता बने हैं। उन्होंने इस 4 साल की मासूम के लिए जो मदद का हाथ बढ़ाया है उसके बाद से ही उनकी चर्चा जोरों पर है।

बता दें, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सरोजनी नगर इलाके की रहने वाली 4 साल की बच्ची जिसका नाम मनुश्री है उसके जन्म से ही दिल में छेद है। जब बच्ची के परिजनों ने डॉक्टरों को दिखाया तो उन्होंने इसके लिए ऑपरेशन एकमात्र इलाज बताया। बच्ची के ऑपरेशन में 1 लाख से अधिक का खर्च आना है। अब गौतम अडानी ऐलान किया है कि वो इस बच्ची के इलाज का पूरा खर्च उठाएंगे।

अडानी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अपने ट्वीट में अडानी ने लिखा है कि मनुश्री जल्द ही ठीक हो जाएगी, मैंने अडानी फाउंडेशन को उसके परिवार से संपर्क करने के लिए और हर जरूरी सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही अडानी ने ये भी कहा है कि मनुश्री जल्दी ही स्कूल में दोस्तों के साथ पढ़ सकेगी।

आपको बता दें कि मनुश्री जिसके जन्म के वक्त से ही दिल में छेद था वो अब वक्त के साथ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब इसे ठीक करने का आखिरी रास्ता ऑपरेशन है। 4 साल की मनुश्री का एक दिन बाद यानी 15 नवंबर को लखनऊ में संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) अस्पताल में ऑपरेशन होना है। इस ऑपरेशन में करीब 1.25 लाख रुपए का खर्च आएगा। अब अडानी जिस तरह से मनुश्री के इलाज के लिए आगे आए हैं वो लोगों का दिल छू रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

Exit mobile version