News Room Post

आप भी करते हैं क्रिप्टोकरेंसी में निवेश तो हो जाएं सावधान!, एक हफ्ते में दूसरा बड़ा साइबर अटैक, हैकर्स ने चुराए 650 करोड़

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी एक डिजीटल करेंसी है जो की पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर आधारित है। ऐसे में साइबर क्रिमिनल और हैकर्स लगातार क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज और डिजिटल इन्वेस्टर्स को अपना निशाना बना रहे हैं। इस बीच साइबर क्रिमिनल द्वारा जापानी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Liquid को हैक करने की खबर सामने आ रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट की माने तो मुताबिक, हैकर्स ने Liquid एक्सचेंज के करीब 94 मिलियन डॉलर यानी 650 करोड़ रुपए से अधिक चुराए हैं। इसे लेकर Liquid Global Official की तरफ से ट्वीट कर जानकारी भी दी गई है। ट्वीट में ये बताया गया है कि लिक्विड ग्लोबल के वॉलेट को हैकर्स ने अपना निशाना बनाते हुए 650 करोड़ रुपए चुरा लिए हैं।

फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जैसे ही मामले में कोई अपडेट सामने आएगा इससे जुड़े सूचना दी जाएगी। वहीं जब तक मामले की जांच की जा रही है तब तक इन्वेस्टर्स ना तो वॉलेट में कुछ जमा कर सकते हैं और ना ही निकाल सकते हैं।

क्रिप्टो एक्सचेंज इस चीज की जांच कर रहा है कि डिजिटल असेट का किस तरह मूवमेंट हो रहा है। जांच के लिए दूसरे एक्सचेंजों की भी सहायता ली जा रही है। एक्सचेंजरस कोशिश कर रहे हैं कि हैक किए गए डिजिटल असेट को फिर से रिकवर कर पाए। लंदन आधारित ब्लॉकचेन ऐनालिसिस फर्म Elliptic ने बताया है कि 31 मिलियन डॉलर का इथीरियम, 5 मिलियन डॉलर का बिटक्वॉइन और 13 मिलियन डॉलर का XRP हैकर्स द्वारा चोरी किया है। इसके साथ ही 45 मिलियन डॉलर के इथीरियम ब्लॉकचेन टोकन की भी चोरी हुई है। हैकर्स इस टोकन को peer-to-peer एक्सचेंज की सहायता मदद से इथर क्रिप्टोकरेंसी में कंवर्ट (बदला) जा रहा है।

Exit mobile version