News Room Post

Government Scheme: थोड़े से खर्च में दशकों तक फ्री में पा सकते हैं बिजली, जानिए कौन-सी है ये सरकारी योजना?

नई दिल्ली। भारत सरकार देश में रिन्युएबल एनर्जी सोर्सेज के उपयोग को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास कर रही है। इसी के चलते सरकार ने एक अहम फैसला लिया है और इसी क्रम में सोलर एनर्जी को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना भी शुरूआत की है। ताकि कम लागत में सोलर एनर्जी का उपयोग किया जा सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली की खपत को कम करना है। इस योजना के तहत सोसायटी भवनों में सोलर पैनल लगवाने की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाता है। ताकि बिजली की लागत में 30 से 50 फीसदी तक की कटौती की जा सके। इसके अलावा, ये प्रदूषण को कम करने और पैसों की बचत करने में भी सहायक है। इस योजना के जरिए घर की छत पर 500 केवी तक के सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके अलावा भी इस योजना के कई फायदे देखने को मिलते हैं, जानिए इस योजना से जुड़ी कुछ आवश्यक बातें…

कैसे करें आवेदन?

Step-1. सबसे पहले Solarrooftop.gov.in पर जाएं।

Step-2. इसके बाद होम पेज पर मौजूद अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करें।

Step-3.  यहां एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर अपने राज्य के नाम के लिंक पर क्लिक करें।

Step-4. इसके बाद सोलर रूफ का आवेदन आपके सामने खुल कर आ जाएगा,  जिसे आपको भरकर जमा करना होगा।

इसके अलावा, अगर आप इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप टोल-फ्री नंबर 1800-180-3333 पर भी कॉल कर सकते हैं। सोलर रूफ टॉप इंस्टालेशन के लिए मान्यता प्राप्त प्रमाणित एजेंसियों की राज्यवार सूची भी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप इसके माध्यम से अपने लिए आय की व्यवस्था भी कर सकते हैं । कुछ कंपनियां सोलर मोबाइल चार्जर, सोलर वाटर हीटर, सोलर पम्‍प और सोलर लाइट्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाती हैं। केंद्र और राज्‍य सरकारें इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सब्सिडी भी देती हैं। 1 से 2 रुपये की लागत में शुरु होने वाले इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए बैंक लोन भी देती है। इससे होने वाली कमाई की बात करें तो इस बिजनेस से 50 रुपये प्रति महीने तक कमाए जा सकते हैं। मतलब आप भी इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं।

Exit mobile version