News Room Post

Corona: 24 घंटे में आए कोरोना के 2.40 लाख नए मामले, देश में अब इस महामारी के सिर्फ 28 लाख एक्टिव केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते जो भयावह हालात बने थे, उसमें अब गिरावट देखी जा रही है। बता दें कि पिछले सात दिन से कोरोना के मामले तीन लाख से नीचे आ गए हैं। बता दें कि पिछले एक दिन में पूरे देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 40 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस संख्या के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,65,30,132 हो गई है। इसके अलावा इस महामारी की वजह से पिछले 24 घंटे में 3 हजार 741 नई मौतें हुई हैं। जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 2,99,266 हो गई है। वहीं 3,55,102 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,34,25,467 दर्ज की गई है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले देश में कुल 28,05,399 है। इन आंकड़ों से साफ है कि, देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी हुई है।

बता दें कि भारत में पिछले कई दिनों से पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की तुलना में रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़ रही है, जोकि राहत की खबर है। हालांकि दक्षिण भारत के कई राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें सबसे तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने (Recovery Rate) की दर 88 प्रतिशत है। देश में अब कोरोना के सिर्फ 28 लाख एक्टिव केस हैं। जिन राज्यों में कोरोना के नए मामले अधिक केस सामने आ रहे हैं, उनमें तमिलनाडु में 35,873, कर्नाटक में 31,183,  केरल में 28,514, महाराष्ट्र में 26,133, आंध्र प्रदेश में 19,981 मामले सामने आए हैं।

Exit mobile version