कोरोनावायरस

Coronavirus Cases: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 11 हजार 109 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इससे एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल 2023 को जो आंकड़े जारी हुए थे उनके मुताबिक देश में वायरस के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। इस तरह से देखा जाए तो एक दिन में ही वायरस के नए मामले 1 हजार से ज्यादा बढ़ गए हैं।

Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Corona) महामारी के 500 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इन नए मामलों (Covid 19 Case In India) के सामने आने के बाद अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है।

Coronavirus Cases in India: काफी वक्त से कोरोना के मामलों में कमी बनी हुई थी लेकिन अब एक बार फिर वायरस के नए मामलों में बढ़ा उछाल परेशान कर रहा है। बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। आज रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

Corona virus: भारत ने न सिर्फ अपने देश के नागरिकों को वैक्सीन से लेकर जरूरत की चीजें मुहैया कराई बल्कि दुनिया के दूसरे जरूरतमंद देशों तक वैक्सीन पहुंचाई। भारत के इस कदम की काफी सराहना भी की गई लेकिन अब एक बार फिर कोरोना वायरस अपने विकराल रूप में नजर आने लगा है। देश (भारत) में बीते दिन रविवार को कोरोना के 524 नए केस सामने आए हैं।

IIT Kanpur: जिस तरह से चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील, इटली में ये कोरोना का नया वेरिएंट तबाही मचा रहा है उसे देखने के बाद तो भारत में भी डर बढ़ रहा था। हालांकि अब कानपुर आईआईटी ने ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 के बारे में ऐसा बयान दिया है जिससे जानने के बाद आप भी राहत की सांस लेंगे।

Covid-19 New Symptoms: चीन, जापान, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में कोरोना ने नए मामलों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज भी सामने आए हैं जिसमें लोग अस्पतालों में जमीन पर गिरे हुए दिख रहे हैं। कुछ वीडियोज में तो लाशों का ढेर देखने को मिले थे।

Virus BtSY2: कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला चीन में ही सामने आया था। इसके बाद चीन (China) से निकलकर दुनियां में कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू किए थे। अब एक बार फिर चीन दुनिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

Free Covid Vaccine Booster Dose: बूस्टर डोज लेने के इन बातों का ख्याल रखें कि आपने जिस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ली थी, अब बूस्टर डोज भी उसी कंपनी का होगा। जैसे कि जिन लोगों ने कोरोना की पहली और दूसरी वैक्सीन, कोवैक्सीन ली थी तो उन्हें बूस्टर डोज भी कोवैक्सीन का ही लेना होगा।

COVID-19: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के सूक्ष्मजीवी तकनीक विभाग ने एक ऐसा नया तंत्र विकसित किया है। विभाग ने जो तंत्र विकसित किया है उसके तहत वैज्ञानिक सीधे कोरोना वायरस (SARS-CoV-2) को ही असक्रिय यानी इसके असर को न के बराबर कर देंगे।

Latest