News Room Post

Scare Continues: सावधान ! चीन में कोरोना की नई लहर ने बरपाया कहर, 10 शहरों में लॉकडाउन

china lockdown

बीजिंग। भारत में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन पड़ोसी देश चीन में कोरोना की नई लहर शुरू हो गई है। हालात ये हैं कि एक दिन में दोगुने से ज्यादा नए मामले यानी करीब 5280 केस मिले। चीन में कोरोना की शुरुआत के बाद ये एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट से मिलकर बना नया वैरिएंट डेल्टाक्रॉन जल्दी ही दुनियाभर में कोरोना की नई लहर ला सकता है। कोरोना की ताजा लहर का आलम ये है कि चीन की सरकार ने 10 शहरों में लॉकडाउन लगाकर करीब 3 करोड़ जनता को घरों में कैद कर दिया है।

नई लहर का सबसे बड़ा असर जिलिन प्रांत में देखा जा रहा है। यहां एक दिन में 3000 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। शेनजेन का टेक्निकल हब भी लॉकडाउन के साए में है। शेनजेन में करीब पौने 2 करोड़ लोग रहते हैं। सोमवार को चीन के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस साल जितने केस आए, वे 2021 के आंकड़ों को भी पार कर गए हैं। साल 2021 में चीन में 8378 कोरोना मरीज मिले थे। इस साल मार्च बीता नहीं है और नए मरीजों की तादाद 14000 से ज्यादा हो गई है। बता दें कि चीन के वुहान शहर से ही 2019 के नवंबर महीने में कोरोना फैलना शुरू हुआ था।

कोरोना की चपेट में राजधानी बीजिंग भी है। इसके अलावा शंघाई, ग्वांगडोंग, जिआंग्सु, शेनडोंग और झेजियांग प्रांतों पर भी महामारी का असर पड़ा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैज्ञानिक मारिया वान करखोव ने कहा है कि नए वैरिएंट से चौथी लहर आने का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि हम इसे ट्रैक कर रहे हैं। उधर, चीन के संक्रामक रोग विशेषज्ञ झांग वेनहोंग ने कहा है कि चीन की सरकार को कोरोना पर अब झूठ न बोलकर रणनीति को तत्काल लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी अगर कदम न उठाए गए, तो हालात बेकाबू हो सकते हैं।

Exit mobile version