News Room Post

खुशखबरीः देश में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमितों से ज्यादा रिकवरी वाले मामले, 24 घंटे में रिकॉर्ड 66550 लोग हुए ठीक

corona india

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच कुछ राहत देने वाली खबर भी आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में रिकॉर्ड लोग ठीक हुए हैं और एक्टिव मामलों (Active Cate) की संख्या में भी अच्छी खासी कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 66550 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 24,04,585 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

देश में अब कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 75.91 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में नए कोरोना वायरस कम आए हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों में 60975 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं और अबतक देश में कुल 3167323 मामले आ चुके हैं।

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 3.68 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। सोमवार को देशभर में 925383 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.38 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 8.17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.63 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 59.15 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.81 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 36.27 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 1.15 लाख से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 9.61 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।

Exit mobile version