News Room Post

Covid: राजनाथ और नीतीश समेत ये बड़े नेता भी बीमार, दिल्ली-मुंबई में कल कम मिले कोरोना मरीज

rajnath nitish

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के आंकड़े पिछले कुछ दिनों से डरा रहे हैं। इस बीच, सोमवार को इसके जबरदस्त हॉटस्पॉट बने मुंबई और दिल्ली में पहले के मुकाबले कम मरीज मिले। वहीं, ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4033 हो गई। महाराष्ट्र में 1216, राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 ओमिक्रॉन मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, अब तमाम बड़े नेताओं को भी अब कोरोना ने गिरफ्त में लिया है। इनमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई हैं।

बात करें कोरोना की, तो मुंबई में सोमवार रात तक 13648 केस मिले। जबकि, महाराष्ट्र में 33470 मरीज सामने आए। राज्य में 13 लोगों की जान गई। दिल्ली में कोरोना के 19166 केस मिले। राहत की बात ये कि दिल्ली मे कुल 65806 कुल मरीजों में से 44028 घरों में ही इलाज करा रहे हैं। दिल्ली के पड़ोसी यूपी में सोमवार को कोरोना के मरीजों की तादाद और बढ़ गई। यहां 8334 मरीज मिले और 4 की मौत हुई। राज्य में सक्रिय केस 33946 हैं। उत्तराखंड में 1292 मरीज मिले हैं। यहां 5 मरीजों को जान गंवानी पड़ी। बिहार में 4737 नए केस सामने आए। जबकि, पश्चिम बंगाल में 19286 मरीज मिले और 16 की जान गई।

गुजरात में 6097 मरीज और मिले। यहां 2 लोगों की जान गई। हरियाणा में कोरोना के और 5736 मरीज मिले। इनके अलावा 26 ओमिक्रॉन मरीज मिले। पंजाब में 3969 मरीज मिले और 7 लोग काल के गाल में समा गए। कर्नाटक में सोमवार को 11698 कोरोना मरीज मिले। यहां 4 लोगों ने जान गंवा दी। तमिलनाडु में ये आंकड़ा 13990 और 11 का रहा। केरल में सोमवार रात तक कोरोना के 5797 नए मरीज मिले। बीमारी ने 19 लोगों को मौत की नींद सुला दिया।

Exit mobile version