News Room Post

कोरोना की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 48 हजार से ज्यादा, पिछले 24 घंटे में हुई एक हजार मौतें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने  जानकारी दी कि, कल(13 अगस्त) तक कोरोना वायरस(Corona Virus) के लिए कुल 2,76,94,416 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,48,728 सैंपल की टेस्टिंग कल(13 अगस्त) को की गई।

corona Virus

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते आंकड़ें देश में चिंता की लकीरें खींच रही हैं। रोजाना कोरोना के 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय कोरोना ने अपडेट देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64 हजार 553 नए मामले सामने आए और 1,007 मौतें हुईं।

वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 24 लाख 61 हजार 191 हो गई है। वहीं इस संख्या में 6 लाख 61 हजार 595 मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 17 लाख 51 हजार 556 हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक कोरोना की वजह से 48 हजार 040 लोगों की जान जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने  जानकारी दी कि, कल(13 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,76,94,416 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,48,728 सैंपल की टेस्टिंग कल(13 अगस्त) को की गई।

वहीं कोरोना की वैक्सीन को लेकर देश में रिसर्च और स्टडी जारी है। इसी बीच खबर है कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा बनाए जा रहे वैक्सीन की टेस्टिंग का पहला फेज पूरा हो गया है। भारत बायोटेक की Covaxin के लिए अधिकतर सेंटर्स पर ह्यूमन ट्रायल के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू की जा रही है। बताया गया कि अब वैक्सीन के दूसरे फेज के ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स की पहचान की जा रही है। माना जा रहा है कि यह ट्रायल सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगा।

समाचार एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, एम्स दिल्ली को छोड़कर भारत बायोटेक वैक्सीन के अन्य 11 केंद्रों ने प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। AIIMS दिल्ली ने केवल वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल फेज 1 के लिए सिर्फ 16 लोगों को चुना है।रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के नागपुर ट्रायल सेंटर में फेज 1 पूरा हो गया है और जहां 55 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। सूत्रों की मानें तो पहली खुराक के बाद दो रोगियों में बुखार के लक्षण पाए गए। हालांकि, बिना किसी दवा के वह कुछ घंटों की निगरानी के बाद ठीक हो गए। दो दिन पहले सात लोगों को दूसरे दौर की खुराक भी दी गई थी। 13 और लोगों को गुरुवार को COVAXIN की दूसरी खुराक दी गई।

Exit mobile version