News Room Post

Corona Update: देश में कोरोना के मामले 54 लाख के पार, मरने वालों की संख्या 86 हजार से ज्यादा

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोना की स्थिति अब तेजी के साथ बदल रही है। कोरोना के मामले अब तेजी के साथ बढ़ते चले जा रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 92 हजार 605 मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 1,133 दर्ज की गई है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों संख्या अब 54 लाख 00 हजार 620 हो गई है। जिसमें 10 लाख 1 हजार 824 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा इस महामारी से मरने वालों की संख्या 86 हजार 752 तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि रोजाना तेजी के साथ बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राहत की बात ये है कि देश में इस बीमारी से 43 लाख 03 हजार 044 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं शनिवार को ये संख्या 42 लाख 08 हजार 432 थी।

इसके अलावा रायटर्स की एक रिपोर्ट में शनिवार को संसद के दो वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से यह बात कही गई है कि 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस सत्र को कोरोना के मामलों को देखते हुए 8 दिन पहले ही सीमित करने का फैसला किया गया है। दो अधिकारियों में से एक ने न्‍यूज एजेंसी रायटर्स को बताया कि सत्र की शुरुआत के बाद से पॉजिटिव मामलों की संख्‍या बढ़ गई है, इसलिए सरकार सत्र को छोटा करने की सोच रही है।

सूत्रों के अनुसार लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल ज्यादातर पार्टियों के नेताओं ने सत्र को निर्धारित समय से पहले खत्म करने की पैरवी की। विपक्षी दलों ने सरकार से कहा है कि 18 दिनों का सत्र जोखिम भरा हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने इस दिशा में विचार करना आरंभ कर दिया है। बता दें कि संसद के कम से कम 17 लोकसभा सदस्‍य (एमपी) और 9 राज्‍यसभा सदस्‍य संसद के मानसूत्र सत्र के पहले दिन सोमवार को कोरोना टेस्‍ट में पॉजिटिव निकले थे।

Exit mobile version