News Room Post

कोरोनावायरस से जुडी हुई हर खबर को न्यूज़फीड में टॉप पर रखेगा फेसबुक : मार्क जुकरबर्ग

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से जुड़ी खबरों को फेसबुक, यूजर्स न्यूज फीड में ऊपर रखेगा। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और बीमारी नियंत्रण एवं बचाव केंद्रों की न्यूज को आने वाले दिनों में टॉप पर रखा जाएगा। जुकरबर्ग ने प्रेस से हुई बातचीत में कहा, “हम इसे सभी फेसबुक फीड में सबसे ऊपर रखने जा रहे हैं।”


फेसबुक सोशल नेटवर्क पर कोरोनावायरस इन्फॉर्मेशन हब भी लाएगा। जुकरबर्ग ने कहा, “इसे इस तरह डिजाइन किया है कि यह बहुत उपयोगी और स्वीकार्य है।” फेसबुक ने यह भी घोषणा की है कि वह अपने इस बिजनेस प्लेटफॉर्म को सरकार और आपातकालीन सेवाएं के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराएगा।

फेसबुक के मालिकाना हक वाले वॉट्सएप ने बुधवार को कोरोनावायरस हब लॉन्च किया है, साथ ही फैक्ट चेक करने वाले पॉयंटर इंस्टीट्यूट्स इंटरनेशनल को 10 लाख डॉलर का अनुदान भी देगा। यह अनुदान इस संस्थान के हैशटैग कोरोनावायरस फैक्ट्स अलायंस को समर्थन देगा, जो 45 देशों के 100 से अधिक स्थानीय संगठनों तक फैला है।

वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर ब्रिटिश राजधानी में एक संभावित ‘लॉकडाउन’ के पहले गुरुवार को 40 से अधिक लंदन ट्यूब स्टेशनों को बंद किया जाएगा। मेट्रो अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, वाटरलू और सिटी लाइन्स शुक्रवार को पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे, वहीं रात के दौरान कुछ दिए जाने वाली सुविधाएं भी रोक दिया जाएगा।

ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) द्वारा बुधवार देर रात को की गई एक घोषणा में उन्होंने सभी यात्रियों से आग्रह किया कि वे ‘अतिआवश्यक’ न होने पर हर तरह के परिवहन व्यवस्था से बचें, वहीं इससे बस सेवा भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हो सकती है। टीएफएल ने आगे कहा, “आगामी सूचना तक सभी ‘नाइट ट्यूब’ सेवा या ‘नाइट ओवरग्राउंड’ सभी सेवा, जो वर्तमान में ईस्ट लंदन लाइन पर संचालित होती है, उनका संचालन शुक्रवार और शनिवार को नहीं होगा

Exit mobile version