News Room Post

Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54,044 नए मामले, 717 लोगों ने तोड़ा दम

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले 50 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,044 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 76,51,107 दर्ज की गई है। वहीं इस दौरान 717 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1,15,914 पर पहुंच गई।

अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 1,74,246 पहुंच चुकी है। वहीं अबतक इससे 42,240 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 22,570 हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या 6040 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में एक्टिव मामलों की संख्या 38,093 है। वहीं मरने वालों की संख्या 10,691 है।

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 20 अक्‍टूबर तक देश में 9.72 करोड़ से अधिक कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की भी संख्‍या में इजाफा हुआ है। इस अवधि में 61,775 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

Exit mobile version