News Room Post

अमेरिका और ईटली में दो दिनों में दुगने से अधिक तेजी से फैला कोरोना, भारत में रफ्तार बेहद धीमी, आंकड़ो में सामने आई देश की सुनहरी तस्वीर

Coronavirus

नई दिल्ली। भारत में कोरोना से लड़ाई बेहद ही मजबूती से लड़ी जा रही है। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक विश्व के दूसरे देशों की तुलना में भारत बेहद ही बेहतर स्थिति में है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं।

इन आंकड़ों के मुताबिक भारत में पहले पांच दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 से 1000 के बीच थी। आठ दिनों में यह संख्या 8000 से 16 हजार हो गई थी। जबकि दूसरे देशों में यह रफ्तार बेहद ही तेज रही है। यूएसए में दो दिनों के भीतर ही यह संख्या 16 हजार तक पहुंच चुकी थी। यूके यानि युनाइटेड किंगडम में चार दिनों के भीतर ही कोरोना संक्रमितों ने 16 हजार का ऊपरी आंकड़ा छू लिया था।

इस स्टोरी में किया दावा पढ़िए पूरा लिंक

इटली और फ्रांस में भी इस संख्या ने चार दिनों के भीतर ही 16 हजार का ऊपरी आंकड़ा छू लिया था। जबकि जर्मनी और स्पेन में महज तीन दिनों के भीतर ही मामलों की संख्या 16 हजार तक पहुंच गई। कनाडा में पहले तीन दिनों के भीतर ही कोरोना के 1000 मरीज थे जो 6 दिनों के भीतर 16 हजार तक पहुंच गए।

Exit mobile version