News Room Post

Data: दिल्ली और महाराष्ट्र में गिर रही कोरोना मरीजों की संख्या, देश में कल मिले 2.38 लाख केस

covid 19

नई दिल्ली। कोरोना की रफ्तार देश में जारी है। वैसे अब केस कुछ कम आ रहे हैं। ये कमी दिल्ली और महाराष्ट्र में खास तौर पर देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 238018 नए मरीज मिले। इस दौरान 310 लोगों ने जान गंवा दी। कल 157421 मरीज ठीक हुए। एक दिन पहले के आंकड़ों से तुलना करें, तो सोमवार को 20071 मरीज कम मिले। इससे पहले देश में कोरोना के 258089 मरीज मिले थे। इससे लग रहा है कि अगले महीने के अंत तक कोरोना की मौजूदा लहर खत्म हो सकती है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 12527 नए मरीज मिले। जबकि, इससे पहले 18286 मरीज मिले थे। वहीं, मौतों की संख्या 4 की गिरावट के साथ 24 रही। दिल्ली में संक्रमण की दर भी 30 फीसदी से घटकर 27.99 फीसदी हो गई है। एक्टिव केस भी 89819 हो गए हैं। इस तरह ठीक होने वालों की दर 93.65 फीसदी हो गई है। दिल्ली में मृत्युदर 1.47 फीसदी है। महाराष्ट्र की बात करें, तो यहां सोमवार को 31111 नए मरीज मिले। इससे पहले 41 हजार मरीज से ज्यादा मिले थे। यहां बीते कल 24 मरीजों ने जान गंवा दी। ओमिक्रॉन के 122 नए मरीजों के मिलने के साथ ही महाराष्ट्र में इस वैरिएंट के कुल मरीजों की तादाद बढ़कर 1860 हो गई। मुंबई का ग्राफ देखें, तो यहां सोमवार को कोरोना के 5956 मरीज मिले। ये संख्या बीते दिनों के मुकाबले करीब 2000 कम रही।

अन्य राज्यों में कोरोना की रफ्तार पर नजर डालें, तो केरल में कल 22946 मरीज मिले। वहीं, आंध्र प्रदेश में 4108 मरीज मिले हैं। केरल में कुल संक्रमितों की संख्या अब 5392652 हो गई है। ये संख्या महामारी की शुरुआत से लेकर कल तक की है। असम में कल अब तक के सबसे ज्यादा 6982 मरीज मिले हैं। यहां कुल संक्रमण के केस बढ़कर 6537171 हो गई है। छत्तीसगढ़ और बिहार के अलावा यूपी और अन्य राज्यों में भी कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं।

Exit mobile version