News Room Post

Covid New Wave Coming: आने वाली है कोरोना की चौथी लहर, जानिए कब होगी शुरू और कब आएगा पीक

कानपुर। तैयार हो जाइए, क्योंकि कोरोना की एक और यानी चौथी लहर जल्दी ही आने वाली है। ये भविष्यवाणी कानपुर आईआईटी के रिसर्चर्स ने की है। रिसर्चर्स का दावा है कि कोरोना की चौथी लहर इस साल 22 जून के आसपास शुरू हो सकती है। ये लहर 24 अक्टूबर तक जारी रहने वाली है। कोरोना का नया वैरिएंट अगर सामने आया, तो वो इस चौथी लहर को लेकर आएगा। आईआईटी के रिसर्चर्स के मुताबिक कोरोना की चौथी लहर में वैक्सीनेशन और खासकर बूस्टर डोज के असर का बड़ा हाथ रहेगा और इससे लोगों की जान बच सकेगी। चौथी लहर के बारे में आईआईटी के रिसर्चर्स का कहना है कि ये कम से कम 4 महीने तक चलेगी। ये भविष्यवाणी 24 फरवरी को प्रीप्रिंट सर्वर में प्रकाशित हुई है। इसमें कहा गया है कि चौथी लहर का कर्व 15 अगस्त से 31 अगस्त के बीच पीक पर पहुंचेगा।

ऐसा तीसरी बार है, जब आईआईटी कानपुर के रिसर्चर्स ने कोरोना की लहर आने की भविष्यवाणी की है। इनकी भविष्यवाणियां आमतौर पर सटीक रही हैं। रिसर्चर्स की टीम में आईआईटी कानपुर के गणित और स्टेटिस्टिक विभाग के एसपी राजेशभाई, शुभ्रशंकर धर और शलभ हैं। कोरोना की लहरों की भविष्यवाणी ये टीम अपने स्टेटिस्किल मॉडल से करती है। इनका कहना है कि चौथी लहर 24 अक्टूबर के आसपास खत्म हो जाएगी। टीम ने बूटस्ट्रैप नाम के तरीके का इस्तेमाल कर भविष्यवाणी की है।

कानपुर आईआईटी के ही प्रोफेसर डॉ. मणींद्र अग्रवाल भी अपने सूत्र मॉडल से कोरोना की लहरों के बारे में भविष्यवाणी करते रहे हैं। प्रोफेसर अग्रवाल ने इसके लिए अपना गणितीय मॉडल सूत्र नाम से बनाया है। अब तक कोरोना की सभी लहरों के बारे में उनकी भविष्यवाणियां सटीक रही हैं। पहली, दूसरी और तीसरी लहर के बारे में आम तौर पर सूत्र मॉडल के हिसाब से ही लहर का पीक आया था।

Exit mobile version